बारिश का बरपा कहर, जलभराव से सड़कें बनीं नहर

गंगोह में बुधवार को जमकर बारिश हुई तो सड़कें पानी से लबालब हो गई। कई जगह फाल्ट होने से नगर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:07 PM (IST)
बारिश का बरपा कहर, जलभराव से सड़कें बनीं नहर
बारिश का बरपा कहर, जलभराव से सड़कें बनीं नहर

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में बुधवार को जमकर बारिश हुई तो सड़कें पानी से लबालब हो गई। कई जगह फाल्ट होने से नगर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।

कस्बे में बारिश से एक घंटे में ही नगर के हर कोने में कई फुट पानी भर गया। खासतौर से निचले क्षेत्रों की दुकानों व घरों में पानी घुस गया, जिससे सामान भी खराब हो गया। तेज बारिश के कारण सड़कों पर भरे पानी के कारण वाहनों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बीच सड़क पर बंद हुए वाहनों को धक्के मारकर निकालना पड़ा। बारिश के कारण बाजार सुनसान रहा तथा ग्राहक नहीं निकले। शाम तक लगातार बूंदाबांदी होती रही। लखनौती मार्ग पर अवरोध के कारण पानी की निकासी भी धीमी रही। बारिश के कारण बिजली के तारों में कई जगह फाल्ट हुआ तथा तार टूट गए, जिससे आपूर्ति भी ठप हो गई। दोपहर बारिश कम होने पर ही आपूर्ति बहाल हो सकी।

मकान पर गिरी आकाशीय बिजली संवाद सूत्र तीतरो: गांव कोला खेड़ी में आकाशीय बिजली गिरी। पाल समाज के मदन, सतवीर, जसवीर, आदि भाइयों के साथ मकान के बड़े कमरे और बरामदे में स्वजन के साथ सो रहा था। सुबह लगभग तीन बजे तेज बारिश में आकाशीय बिजली मकान पर गिर गई। राहत की बात यह रही जिन तीन कमरों पर बिजली का असर हुआ उस समय उनमें कोई नहीं था। बिजली के प्रकोप से तीनों कमरों की छत ढह गईं।

ग्राम प्रधान अनमोल सैनी और कोतवाली प्रभारी विनय कुमार ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मलबे में दबे सामान को निकलवाया। उधर, गांव रादौर में गुरदयाल कोरी के मकान का एक हिस्सा बारिश में ढह गया, जिससे लाखों रुपये का सामान खराब हो गया। वहीं, तीतरो-गंगोह मुख्य मार्ग पर बारिश में पेड़ गिर गया। इससे दोनों तरफ का आवागमन बंद होने से कई किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान नाथीराम और पुलिस ने वन विभाग की मदद से घंटों बाद पेड़ को हटवा कर यातायात सुचारू कराया। नगर में पानी की निकासी न होने के कारण मोहल्ला महाजनान मे जलभराव होने से यहां रहने वालों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी