स्कूल कमेटी का मनमाने ढंग से गठन करने का आरोप

तीतरो में हीरोज मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल मैनेजमेंट कमेटी को मनमाने ढंग से गठित कर उस पर एक ही परिवार सदस्यों की बहुलता का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:23 PM (IST)
स्कूल कमेटी का मनमाने ढंग से गठन करने का आरोप
स्कूल कमेटी का मनमाने ढंग से गठन करने का आरोप

सहारनपुर, जेएनएन। तीतरो में हीरोज मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल मैनेजमेंट कमेटी को मनमाने ढंग से गठित कर उस पर एक ही परिवार सदस्यों की बहुलता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजने के साथ स्कूल प्रांगण में प्रदर्शन भी किया।

शनिवार को गांव खड़लाना में स्कूल के लिए गठित कमेटी का मामला तूल पकड़ गया है। ग्रामीण राम कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत में गांव के ही एक निजी स्कूल संचालक पर आरोप लगाया कि उसने रजिस्ट्रार कार्यालय के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर गांव के सहायता प्राप्त हीरोज मेमोरियल स्कूल की कमेटी का गठन मनमाने तरीके से किया है, जिसमें उसने अपने स्वजनों को अधिक सदस्य बनाया है। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि कमेटी गठन के पीछे स्कूल का विकास कराने का उद्देश्य न होकर उसकी 21 बीघा भूमि कब्जाना है। कमेटी में सर्व समाज के लोग होने चाहिएं।

ग्राम प्रधान चंद्रपाल शर्मा के नेतृत्व में एकत्र हुए ग्रामीणों मुकेश शर्मा, डैनी शर्मा, राजन शर्मा, सरदार गुलशन सिंह, सोनी पाल, सोनू सैनी, अंकित कुमार आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों ने स्कूल प्रांगण में पहुंचकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही निर्णय लिया कि स्कूलबचाने के लिए सभी ग्रामीण एकजुट हों। उन्होंने प्रशासन से जनहित में गठित की गई कमेटी को भी निरस्त किए जाने की मांग की।

भगवान बुद्ध की शिक्षा का अनुसरण करने का लिया संकल्प

देवबंद: अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में सैनपुर गांव में अशोक धम्म विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में पूजा वंदना और धम्म देशना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपासकों ने भगवान बुद्ध की शिक्षा का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

सैनपुर के अंबेडकर पार्क में हुए कार्यक्रम में भंते धम्म सागर ने उपासकों को बुद्ध वंदना कर त्रिशरण व पंचशील ग्रहण कराए। इस मौके पर जयप्रकाश ने कहा कि बौद्ध शासक सम्राट अशोक ने विजयदशमी के दिन भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को ग्रहण किया था। शिवानी गौतम ने महिला सशक्तिकरण पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान विश्व शांति के लिए मंगल कामना की गई। अध्यक्षता केएस नागराज बौद्धाचार्य व संचालन रामकरण बौद्ध ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, राजपाल, सत्यपाल सिंह, सत्यवान, विपिन कुमार, पुष्पेंद्र, अनिल कुमार, ललित, ओमवीर सिंह, डा. सीताराम कटारिया, अक्षय व जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी