टोल प्लाजा पर तीसरे दिन भी सपाइयों को धरना

छुटमलपुर में तीन थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर चल रहा सपाइयों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा है। पूर्व एमएलसी उमर खान ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:07 AM (IST)
टोल प्लाजा पर तीसरे दिन भी सपाइयों को धरना
टोल प्लाजा पर तीसरे दिन भी सपाइयों को धरना

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में तीन थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर चल रहा सपाइयों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा है। पूर्व एमएलसी उमर खान ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। शासन प्रशासन जनहित के मुद्दों को लेकर चल रहे धरने को हल्के में लेने की भूल कर रहा है।

गुरुवार को चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर चल रहे धरने को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी उमर खान ने कहा कि प्रशासन सोच रहा है कि धरना दो चार दिन में स्वयं ही समाप्त हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है, टोल फ्री होने तक धरना अनवरत जारी रहेगा। पूर्व जिला उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार को आंदोलन होगा। ब्लॉक अध्यक्ष मनसूब अली कहा को टोल कर्मी तानाशाही करने पर लगे हैं। धरने पर बैठने वालों में देहात विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष राजिक, जुनेद बटन वाला, फैजान प्रधान, रागिब अली, इस्लाम अल्वी, जुल्फकार, प्रदीप राणा, रोबिन सैनी, शहजाद, अनस गाड़ा, हाजी हुसैन, राव शाहिद, हाजी छोटा, सज्जाद, अनीस, हैदर अली व मोहित कांबोज आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी