डीएम व एसएसपी समेत कई अफसरों ने बयान दर्ज कराए

सहारनपुर : जनपद में जहरीली शराब से हो रही मौतों की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 11:18 PM (IST)
डीएम व एसएसपी समेत कई अफसरों ने बयान दर्ज कराए
डीएम व एसएसपी समेत कई अफसरों ने बयान दर्ज कराए

सहारनपुर : जनपद में जहरीली शराब से हो रही मौतों की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित एसआइटी मंगलवार को सहारनपुर पहुंच गई। टीम के समक्ष डीएम, एसएसपी समेत कई अफसरों ने बयान दर्ज कराए। जनपद सहारनपुर में शुक्रवार से मंगलवार तक जहरीली शराब पीने से अब तक 92 मौत हो चुकी हैं। शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने जांच के निर्देश एसआईटी को दिए थे। मंगलवार शाम एडीजी संजय ¨सघल ने इस मामले में डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी दिनेश कुमार, कुछ सीओ, स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के अधिकारियों के बयान दर्ज किए। स्वास्थ्य विभाग से यह भी जानकारी ली गई कि मरने वालों को क्यों नहीं बचाया जा सका, क्या केमिकल था। पुलिस-प्रशासन से यह भी पूछा गया कि अभी तक क्या-क्या कार्रवाई की गई और क्या आगे किया जाना है। बुधवार को एसआइटी टीम गांवों में जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेगी।

chat bot
आपका साथी