मास्क नहीं लगाने वाले 30 दुकानदारों के काटे चालान, जुर्माना वसूला

देवबंद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बुधवार को पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 30 दुकानदारों के चालान काटे गए जिनसे 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:11 PM (IST)
मास्क नहीं लगाने वाले 30 दुकानदारों के काटे चालान, जुर्माना वसूला
मास्क नहीं लगाने वाले 30 दुकानदारों के काटे चालान, जुर्माना वसूला

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बुधवार को पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 30 दुकानदारों के चालान काटे गए, जिनसे 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खानकाह चौराहे से लेकर एमबीडी चौक तक अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बिना मास्क अपने प्रतिष्ठानों पर बैठे व्यापारियों को जमकर फटकार लगाई। 30 दुकान स्वामियों के चालान काटकर उनसे 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि वह दोबारा बिना मास्क पाए जाते हैं तो उनसे 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन और महामारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस के मास्क चेकिग अभियान के चलते व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। सीओ रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बिना मास्क बैठे 30 दुकानदारों के चालान काटे गए है। उन्होंने कहा कि दुकानदार स्वयं भी मास्क लगाए और अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी मास्क लगवाए।

महंगी में मास्क व सामाजिक दूरी का नहीं हो रहा पालन

महंगी: कस्बे में कोरोना वायरस के प्रति बेहद लापरवाही बरती जा रही है। आलम यह है कि यहां ना तो कोई मास्क पहनता है और ना ही कोई सामाजिक दूरी के नियम का पालन कर रहा है।

कस्बे की दुकानों पर ग्रामीण मास्क लगाना उचित नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह शहरों में होता है। गांव में नहीं, जबकि कुछ लोग बड़े बुजुर्ग कोरोनावायरस से बचने को अपने मुंह पर गमछा लगाते हैं। वहीं पर पुलिस भी ऐसे युवकों पर कोई कार्रवाई करती नजर नही आ रही है। बुजुर्ग व्यक्ति का कहना है कि गांव में पुलिस अगर सख्ती बरते तो यहां भी नियमों का पालन होने लगेगा।

chat bot
आपका साथी