रोशनी से जगमगाया मानकमऊ व शुगर मिल क्षेत्र

महानगर का गंगोह रोड मानकमऊ व शुगर मिल क्षेत्र सफेद एलइडी लाइटों एवं रंगीनियों से जगमगा उठा। ये सभी लाइटें सीसीएनएस आटोमेटिक पैनल से संचालित हैं। पैनल में इन लाइट के जलने-बुझने का समय निर्धारित किया गया है। सभी लाइटें स्वयं जलेंगी और बुझेंगी और इनकी मानीटरिग नगर निगम से होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 11:13 PM (IST)
रोशनी से  जगमगाया मानकमऊ व शुगर मिल क्षेत्र
रोशनी से जगमगाया मानकमऊ व शुगर मिल क्षेत्र

सहारनपुर, जेएनएन। महानगर का गंगोह रोड मानकमऊ व शुगर मिल क्षेत्र सफेद एलइडी लाइटों एवं रंगीनियों से जगमगा उठा। ये सभी लाइटें सीसीएनएस आटोमेटिक पैनल से संचालित हैं। पैनल में इन लाइट के जलने-बुझने का समय निर्धारित किया गया है। सभी लाइटें स्वयं जलेंगी और बुझेंगी और इनकी मानीटरिग नगर निगम से होगी।

शुक्रवार देर रात मेयर संजीव वालिया, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह व महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत ने गंगोह रोड डिवाइडर पर लगाए गए 80 पोल और 160 एलइडी लाइट का उद्घाटन किया। गंगोह रोड पर अंबाला रोड पुल से माकममऊ बड़ी नहर पुल तक बनाए गए डिवाइडर के बीच नगर निगम द्वारा ईईएसएल कंपनी के सहयोग से 80 पोल के साथ 160 एलइडी लाइट लगाई गई हैं। पोल पर छोटी लाइटों वाली रंगबिरंगी लड़िया भी लगाई गईं, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद लाइटों के साथ रंगीनियों से भी नहा उठा। नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मेयर संजीव वालिया को बताया कि शहर में अभी तक 570 आटोमेटिक पैनल लगाये जा चुके हैं। महानगर के सभी 70 वार्डो में करीब 40 हजार एलइडी लाइट नगर निगम द्वारा लगाई जा चुकी है। मेयर संजीव वालिया ने लोगों से स्वच्छता को अपनाने तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लोगों से शत प्रतिशत भागेदारी की अपील की।

अपर नगर आयुक्त रवीश चौधरी, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, विद्युत प्रभारी एसबी अग्रहरि के अलावा पार्षद रमन चौधरी, यशपाल कोरी, मौ.सलीम, कलम सिंह धीमान, प्रदीप पंवार, राकेश पुंडीर, मनीष गब्बर, देवेन्द्र अरोड़ा, मनीष बाबा, ईईएसएल कंपनी के प्रतिनिधि अरुण पेटवाल, तुषार, सौरभ व मनीष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी