हीरोज मेमोरियल हाईस्कूल की प्रबंध समिति के नोमान बने अध्यक्ष

गंगोह में हीरोज मेमोरियल हाई स्कूल की प्रबंध समिति का मंगलवार को चुनाव संपन्न करा दिया गया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 11:18 PM (IST)
हीरोज मेमोरियल हाईस्कूल की प्रबंध समिति के नोमान बने अध्यक्ष
हीरोज मेमोरियल हाईस्कूल की प्रबंध समिति के नोमान बने अध्यक्ष

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में हीरोज मेमोरियल हाई स्कूल की प्रबंध समिति का मंगलवार को चुनाव संपन्न करा दिया गया। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए।

चुनाव अधिकारी डा. अनूप सिंह के अनुसार हीरोज मेमोरियल हाईस्कूल की बारह सदस्य प्रबंध समिति के चुनाव के लिए 29 नवंबर को पर्चे भरे गए थे। सात दिसंबर को चुनाव की घोषणा की गई थी। समिति के किसी भी सदस्य के सामने कोई पर्चे ही नहीं भरे गए, जिससे अध्यक्ष व प्रबंधक समेत सभी सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं। अध्यक्ष पद के लिए नोमान मसूद व प्रबंधक पद के लिए चौधरी रशीद अहमद को निर्विरोध चुन लिया गया है।

इसके अलावा चौधरी शराफत अली को उपाध्यक्ष, रुकमदीन को उप प्रबंधक, महबूब को कोषाध्यक्ष और इकराम, जावेद, मुजाहिर हसन, याकूब, रईस, रतन लाल व रियासत को भी सदस्य पद के लिये निर्विरोध चुन लिया गया है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अंजना कश्यप, हीरोज स्कूल के प्रधानाचार्य शाहजान अली आदि मौजूद रहे।

मोरा गांव में सहकारी समिति का उप केंद्र बनाए जाने की मांग

जडौदापांडा: क्षेत्र के गांव मोरा निवासी कर्मवीर राणा, बृजपाल, ग्राम प्रधान दिलबाग, धीर सिंह राणा, विजेंद्र राणा, पूर्व प्रधान विनोद राणा सहित सैकड़ों किसानों ने सहायक आयुक्त को पत्र देकर किसान सहकारी समिति का मोरा गांव में उप केंद्र बनाए जाने की मांग की है।

थाना क्षेत्र के गांव मोरा के ग्राम प्रधान दिलबाग राणा, कर्मवीर सिंह राणा, बृजपाल, पूर्व प्रधान विनोद, बिजेंदर, धीर सिंह राणा, जितेंद्र सहित सैकड़ों लोगों ने किसान सेवा समिति के सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक विजय प्रकाश वर्मा को पत्र देते हुए बताया कि हमारा गांव किसान सेवा सहकारी समिति मोरा में जुड़ा हुआ है। यह गांव मोरा से करीब सात किलोमीटर दूर है। आने जाने में किसानों का सारा समय बर्बाद हो जाता है।

गांव की कुल आबादी 10000 के करीब है। इस समस्या को देखते हुए गांव के किसानों ने विभाग के सहायक आयुक्त से गांव में किसान सेवा सहकारी समिति का उप केंद्र बनाए जाने की मांग की है। सहायक आयुक्त विजय प्रकाश वर्मा का कहना है कि किसानों की समस्या गंभीर है। किसानों की समस्या का हल जल्द करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी