नगर पंचायत ने दिए ऋ ण स्वीकृति प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पंचायत में ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत किए गए आवेदनों में से 422 पथ विक्रेताओं के लोन स्वीकृत हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:14 PM (IST)
नगर पंचायत ने दिए ऋ ण स्वीकृति प्रमाण पत्र
नगर पंचायत ने दिए ऋ ण स्वीकृति प्रमाण पत्र

सहारनपुर जेएनएन। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पंचायत में ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत किए गए आवेदनों में से 422 पथ विक्रेताओं के लोन स्वीकृत हुए हैं।

यरमैन नसीम फात्मा के प्रतिनिधि सरफराज अख्तर मुन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत जिन लोगों के लोन स्वीकृत किए गए हैं वह समय पर उनकी अदायगी करें। ताकि भविष्य में और अधिक लोन मिल सके। ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार, नौशाद अंसारी, अनवर खान, पूर्व ईओ जहीर बेग, सुंदरलाल, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

संवाद सूत्र अंबेहटा: नगर पंचायत सभागार में स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पथ विक्रेताओ के ऋण प्रमाण पत्र वितरित किये।इस दौरान प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना गया। नगर पंचायत परिसर मे अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद ने ऋण प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को ही मिलना चाहिये।चैयरपर्सन प्रतिनिधि जिन्दा हसन शाकिर ने कहा कि सैकड़ों लोगों को स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लाभ मिला है।इस दौरान एसबीआई शाखा प्रबन्धक अनुज कुमार,वरिष्ठ लेखा लिपिक देवेन्द्र त्यागी,बाबू राकेश,सैय्यद खालिद,दिलशाद अहमद,प्रवीन कुमार,मरगूब अंसारी,मौ.असलम,नईम अहमद,सभासद सलीम कुरैशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी