क्लीनिक गई महिला पुत्री सहित लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

गांव असगरपुर निवासी पिकी पत्नी यशवीर शनिवार को अपनी 7 साल की पुत्री के साथ निजी चिकित्सक के अस्पताल में गई थी। वहां से उसके घर नहीं लौटने पर स्वजन ने तलाश किया। नहीं मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कराकर पुलिस ने दोनों को तलाशने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 10:19 PM (IST)
क्लीनिक गई महिला पुत्री सहित लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
क्लीनिक गई महिला पुत्री सहित लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

सहारनपुर, जेएनएन। गांव असगरपुर निवासी पिकी पत्नी यशवीर शनिवार को अपनी 7 साल की पुत्री के साथ बेहट चिकित्सक के यहां दवा लेने आई थी। स्वजन के अनुसार देर शाम तक भी वह घर नहीं लौटी। उन्होंने उसकी काफी तलाश की, लेकिन महिला व उसकी पुत्री का पता नहीं लगा। स्वजनों ने रविवार को थाने में पहुँच कर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए महिला व उसकी पुत्री की बरामदगी की मांग की है। संसू

विचार विमर्श किया

संवाद सूत्र अंबेहटा: नगर के मोहल्ला नागान स्थित मदरसा कासिम उलूम में सर्व समाज की बैठक हुई। बैठक में लड़कियों की तालीम व युवाओं में नशे की लत पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में नयी कमेटी की नियुक्ति तक चंदा इकट्ठा करने पर भी पाबंदी का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुलरहमान व संचालन शरीफ मलिक ने किया। इस दौरान सैय्यद मुजम्मिल,फैयाज चौधरी,नसीम मलिक,आरिफ हुसैन,चांद मियां,हाफिज नाजिम,असलम अंसारी,डा. मुजीबुर्रहमान, इस्लाम गौर,खालिद कुरैशी,मौ.बारिक,मौ इस्लाम,नदीम गौर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। संसू

दो स्मैक तस्करों को जेल भेजा

अंबेहटा: नकुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेहटा पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। एसएसपी आकाश तोमर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नकुड़ अरविद पुंडीर के निर्देशन में थाना नकुड़ प्रभारी हृदय नारायण सिंह के नेतृत्व में चेकिग अभियान के दौरान अंबेहटा चौकी इंचार्ज विपिन त्यागी ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने टिडौली से नवाजपुर जाने वाली सड़क पर चेकिग के दौरान आरोपित शमशाद पुत्र मंजूर निवासी नवाजपुर व बाबर पुत्र मलखा निवासी नवाजपुर थाना नकुड़ को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 06,06 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

chat bot
आपका साथी