सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपाइ

नानौता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट है।भाजपा नेताओं संघ अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर की जा रही तैयारियों का हर बिदु पर बड़ी गहनता से निरीक्षण किया गया। नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:03 AM (IST)
सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपाइ
सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपाइ

सहारनपुर जेएनएन। नानौता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित रैली को लेकर प्रशासन तथा भाजपाई अलर्ट मोड में हैं। भाजपा नेताओं तथा अधिकारियों द्वारा रैली स्थल पर की जा रही तैयारियों का हर बिदु पर गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है। बता दें कि किसान सेवक इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर आगामी 18 अक्टूबर को सीएम योगी की रैली प्रस्तावित है।

बुधवार को स्थानीय किसान सेवक इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में प्रस्तावित सीएम की रैली स्थल पर की जा रही तैयारियों एवं राजकीय डिग्री महाविद्यालय में सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए बनाए जा रहे हैं, हेलीपैड का गहनता के साथ अधिकारी एवं भाजपा नेताओं द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, भाजपा जिला महामंत्री अजीत राणा,दीपक राणा,सतीश राणा,एमएलसी विजय बहादुर पाठक, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, मंडलाध्यक्ष मोहर सिंह पुंडीर आदि सहित एडीएम एसबी सिंह, एसपी सिटी, एडीएम विनोद कुमार एसडीएम डिप्टी देव यादव विद्युत विभाग के एक्स ई एन आर के गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल गुप्ता वन विभाग अधिकारी रणविजय सिंह पीडब्ल्यूडी के टी सी रवि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमित कुमार स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. रमन सिंह अधिशासी अधिकारी विजेंद्र कुमार चौधरी आदि मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

एन्टी लारवा का छिड़काव होगा

नानौता सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि रैली स्थल एवं उसके आसपास बराबर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर पंचायत ईओ बृजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रैली स्थल एवं उसके आसपास बड़े पैमाने पर घास फूस की काट छांट करते हुए साफ सफाई की जा रही हैं। एसपी सिटी ने बताया कि सुरक्षा की ²ष्टि से हेलीपैड के नजदीक लगे बिजली के खंभों से विद्युत लाइन को रैली वाले दिन हटाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी