भू-माफिया पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, कार्रवाई की गुहार

देवबंद में भूमाफिया पर जमीन कब्जाकर निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान एक व्यक्ति ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है जिसके आधार पर एसडीएम ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 08:18 PM (IST)
भू-माफिया पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, कार्रवाई की गुहार
भू-माफिया पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, कार्रवाई की गुहार

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में भूमाफिया पर जमीन कब्जाकर निर्माण कराने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान एक व्यक्ति ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिसके आधार पर एसडीएम ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

नगर के मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी अमरनाथ सैनी व इमृतलाल सैनी ने रविवार को एसडीएम को दिए शिकायत पत्र में बताया कि नगर के मजनूं वाला रोड स्थित खसरा नंबर 181 रकबाई 00012 के नाम पर दर्ज 0.0130 हेक्टेयर जमीन पर नगर के कुछ भू माफिया कब्जा करने की फिराक में हैं। आरोप लगाया कि माफिया द्वारा जमीन पर निर्माण कराने के लिए ईटें भी मंगवा ली गई हैं। विरोध पर उसके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित के परिवार के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।

पीड़ित ने एसडीएम से पूरे प्रकरण की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर , एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कोतवाली पुलिस को पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

वहीं कोतवाली निरीक्षक अशोक सोलंकी ने बताया मौके पर पुलिस की टीम को जांच के लिए भेजा गया है। मामला अलग-अलग संप्रदाय का होने के चलते खुफिया विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है।

पत्नी के भाई पर मारपीट कर घायल कर देने का लगाया आरोप

नानौता : क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण द्वारा तहरीर देकर अपनी दूसरी पत्नी के मायके वालों पर मारपीट कर घायल कर देने तथा दूसरी पत्नी व दो बच्चों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले जाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि लगभग 38 वर्ष पूर्व उसकी पहली शादी जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के एक गांव में हुई थी जब उससे कोई संतान नहीं हुई तो उसने अब से लगभग 14 वर्ष पूर्व हरियाणा राज्य के जिला जींद क्षेत्र निवासी एक महिला से दूसरी शादी कर ली जिससे उसके दो बेटों ने जन्म लिया। पीड़ित का आरोप है कि रविवार को उसकी दूसरी पत्नी का भाई दो साथियों के साथ उसके घर कुआंखेड़ा आया और गाली गलौज कर थप्पड़ मुक्कों से उसकी साथ मारपीट करने लगा मारपीट करने में उसकी दूसरी पत्नी भी आरोपितों के साथ लग गई। इतना ही नहीं बचाव में आई उसकी पहली पत्नी के साथ भी मारपीट की गई, जिससे वह दोनों घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित उसकी दूसरी पत्नी व दोनों बेटों को अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गए और जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी गई। थानाध्यक्ष विरेशपाल गिरी का कहना है कि जांच उपरांत आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी