गंगोह की बेटी को गवर्नर ने दिया गोल्ड मेडल

गंगोह (सहारनपुर) : बीएससी बायोटेक्नॉलाजी में चौधरी चरण ¨सह यूनिवर्सिटी टॉप कर गंगोह की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 08:37 PM (IST)
गंगोह की बेटी को गवर्नर ने दिया गोल्ड मेडल
गंगोह की बेटी को गवर्नर ने दिया गोल्ड मेडल

गंगोह (सहारनपुर) : बीएससी बायोटेक्नॉलाजी में चौधरी चरण ¨सह यूनिवर्सिटी टॉप कर गंगोह की बेटी ने गोल्ड मेडल जीता है। महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उसे राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा तीनों वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक गोल्ड मेडल कुलपति द्वारा भी दिया गया।

नगर निवासी देव मित्र गर्ग और नेहा देव गर्ग की पुत्री महक गर्ग ने मुराद नगर के आईटीएस डेंटल कालेज में बीएससी बायोटेक्नॉलाजी में तीनों वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही उसने अंतिम वर्ष में 1652 अंकों के साथ चौधरी चरण ¨सह यूनिवर्सिटी टॉप करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। सोमवार को महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें राज्यपाल राम नाईक द्वारा महक को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विधायक प्रदीप चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसेन, चौधरी इंद्रसेन, चेयरमैन प्रतिनिधि नोमान मसूद, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोल्हडमल गर्ग, मनोज गोयल, ²ष्टि एक प्रयास के संस्थापक अध्यक्ष डा. अमित गर्ग, अर¨वद पाल कपूर, आल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेशाध्यक्ष डा. ओमपाल सैनी आदि ने शुभकामनाएं देते हुए परिजनों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी