विद्युत लाइन टूटने से किसान की मौत

बेहट (सहारनपुर): हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से चारा लेने गए किसान की मौत हो गई। आक्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 11:12 PM (IST)
विद्युत लाइन टूटने से किसान की मौत
विद्युत लाइन टूटने से किसान की मौत

बेहट (सहारनपुर): हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से चारा लेने गए किसान की मौत हो गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव लेकर संसारपुर बिजलीघर पर पहुंच गए। वहां उन्होंने हंगामा किया और जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गांव मेघनमजरा निवासी रमेशचंद सैनी (45) पुत्र किशन ¨सह गुरुवार सुबह मवेशियों के लिये चारा लेने खेत पर गया था। इसी दौरान वहां से गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके ऊपर आ गिरा। करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही स्थित आम के बाग में काम कर रहे व्यक्ति ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बिजली आपूर्ति बंद कराई और शव गांव में ले आए। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उर्जा निगम के अफसरों की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों और परिजनों ने फतेहपुर-कलसिया मार्ग पर शव रख दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि लाइन जर्जर हालत में है। इसे बदलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से सैकड़ों बार अनुरोध किया गया, लेकिन अफसर सुनने को ही तैयार नहीं हैं। अफसरों की लापरवाही के चलते ही यह हादसा हुआ है। मृतक की पत्नी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गयी है। एसडीएम वैभव कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जर्जर लाइन बदलवाई जाएगी।

----------------

chat bot
आपका साथी