सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अफसर की भूमिका महत्वपूर्ण

चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक ने ली बैठक नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा लिया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:29 PM (IST)
सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अफसर की भूमिका महत्वपूर्ण
सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अफसर की भूमिका महत्वपूर्ण

सहारनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक रणबीर सिंह ने पहुंचते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट व अफसरों की बैठक ली। उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

सामान्य प्रेक्षक रणबीर सिंह सोमवार को यहां पहुंचे और कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी एआरओ व संबंधित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें नगर में कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन देखने को नहीं मिला। कहा कि लोकसभा चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अफसर की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी गंभीरता से निर्वाचन आयोग द्वारा दिए दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य सुनिश्चित करें। साथ ही उपस्थित सभी एआरओ व नोडल अफसरों को नसीहत देते हुए कहा कि सारा काम आप लोगों को करना है। वीवीपैट के प्रति पूरी गंभीरता बरतने व वीवीपैट के अन्दर मॉक पोल की पर्ची जरूर निकाल लेने को कहा।

बैठक में डीएम आलोक कुमार पांडेय व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने चुनाव संबंधी, कानून व्यवस्था की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में उड़न दस्ते, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल, सर्विलांस टीम काम कर रही हैं। अभी तक दस लाख से ऊपर का कोई मामला पकड़ में नहीं आया है। आयकर विभाग द्वारा एवं सभी बैंकों द्वारा भी लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुश्री शेरी, मुख्य कोषाधिकारी सत्येन्द्र सागर, एसपी सिटी देहात विद्या सागर मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार, पीडी डीआरडीए मंशा राम यादव के अलावा सभी एआरओ व सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी