जिलाधिकारी ने किया मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ

सहारनपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचक रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 09:11 PM (IST)
जिलाधिकारी ने किया मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ
जिलाधिकारी ने किया मतदाता पंजीकरण का शुभारंभ

सहारनपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मुन्नालाल कालेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया, जिसका शुभारंभ डीएम आलोक कुमार पांडेय ने किया।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नही है तथा भारत के नागरिक है वे अपना नाम दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6 में मतदाता सूची में दर्ज किसी मतदाता के बारे में आपत्ति प्रपत्र-7 में तथा नामावली में किसी मतदाता का नाम या अन्य विवरण अशुद्ध है तो उसकी शुद्धता के लिए प्रपत्र-8 तथा एक ही विधानसभा में एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानातरित कराने के लिए प्रपत्र-8क में आवेदन करें। आवेदन या आपत्ति के प्रपत्र तहसील मुख्यालय या जिला निर्वाचन कार्यालय से निशुल्क प्राप्त करें। स्वयं छपवाए या फोटोस्टेट प्रपत्र भी स्वीकार किए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकार प्रशासन एसके दूबे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, तहसीलदार सदर प्रीति ¨सह एवं मुन्ना लाल कॉलेज की प्राचार्या एवं प्रोफेसर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी