शिक्षा को मजबूत आधार देने में जुटी सरकार : राघव

देवबंद (सहारनपुर) : गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सोमवार को सांसद राघव लखनपाल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 09:40 PM (IST)
शिक्षा को मजबूत आधार देने में जुटी सरकार : राघव
शिक्षा को मजबूत आधार देने में जुटी सरकार : राघव

देवबंद (सहारनपुर) : गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन सोमवार को सांसद राघव लखनपाल शर्मा और क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश ¨सह ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का मूल आधार है। ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा हासिल कर देश के विभिन्न महापुरुषों ने भारत का समूचे विश्व में परचम लहराया।

क्षेत्र के गांव बचीटी में स्कूल भवन के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि देश को आर्थिक व समाजिक रूप से मजबूत करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है। कहा कि गांव बचीटी में बने उक्त स्कूल से क्षेत्र के कई गांवों को सीधा लाभ पहुंचेगा। क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश ¨सह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज के अंदर फैली कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। स्कूलों के साथ-साथ अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता लानी चाहिए। विधान परिषद सदस्य हेम ¨सह पुंडीर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने का काम करे। ताकि स्कूल आर्थिक संकट से बाहर निकल कर बच्चों का अच्छी शिक्षा दिलाने पर मेहनत कर सके। किसान नेता श्यामवीर त्यागी, पंकज त्यागी व विकास त्यागी ने भी विचार रखें। स्कूल प्रबंधक प्रशांत त्यागी, प्रधानाचार्य मीनू त्यागी, विश्वा मित्र त्यागी, विवेक त्यागी, ग्राम प्रधान मोमीन त्यागी, पूर्व प्रधान मुकेश त्यागी, इस्माइल अंसारी, शिव कुमार चेयरमैन शाहनजर, हाजी इरशाद, पप्पू, हाजी इतिश्याक, ¨डपल, शुभम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी