उन्नीस लाख की लागत से तैयार शौचालय बना शोपीस

19 लाख की लागत से बनाया गया शौचालय केवल शो-पीस बनकर रह गया है। मंडी परिसर में किसानों की भीड़ के बावजूद शौचालय का ताला लटका हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 10:33 PM (IST)
उन्नीस लाख की लागत से तैयार शौचालय बना शोपीस
उन्नीस लाख की लागत से तैयार शौचालय बना शोपीस

सहारनपुर जेएनएन। नई अनाज मंडी में 19 लाख की लागत से बनाया गया शौचालय शो-पीस बनकर रह गया है। मंडी परिसर में किसानों की भीड़ के बावजूद शौचालय का ताला लटका हुआ है।

नानौता मार्ग स्थित अनाज मंडी को बाजार से स्थानांतरित हुए लगभग ढाई दशक का समय बीत गया है। मंडी प्रति वर्ष लाखों का राजस्व वसूलती है, लेकिन यहां आढ़तियों के लिए यह सुविधा अभी तक भी मुहैया नहीं कराई गई है। किसान के पशुओं के पानी पीने की भी व्यवस्था नहीं है। मंडी परिसर में पुलिस चौकी, डाकघर व बैंक के लिए स्थान नियत किया गया था, लेकिन यहां इनकी भी कोई व्यवस्था नहीं है। व्यापारियों को जान जोखिम में डालकर धनराशि आसपास बैंक में जमा करानी पड़ती है। व्यापारियों और किसानों ने प्रशासन से शौचालयों का ताला खुलवाने व अन्य समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।

इस संबंध में मंडी समिति के सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है और जल्द ही शौचालय को चालू कराया जाएगा। साथ ही बताया कि किसान भवन की मरम्मत का टेंडर भी पास हो चुका है। उस पर जल्द काम शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी