डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने किया धरना प्रदर्शन

डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आंदोलन नोटिस के अनुसार मंगलवार को परिमंडल सहारनपुर के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:56 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने किया धरना प्रदर्शन
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने किया धरना प्रदर्शन

सहारनपुर, जेएनएन। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आंदोलन नोटिस के अनुसार, मंगलवार को परिमंडल सहारनपुर के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें मांग की गई है कि चार साल से पैंडिग पड़े जेई के पदों को पदोन्नति किया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान चेतावनी दी गई कि यदि मांग पूरी नहीं की जाती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार सिंह एवं संचालन मंडल सचिव सीपी सिंह के द्वारा किया गया। धरने में प्रांतीय अधिकारी केपी सिंह वित्त सचिव, फतेहचंद उप महासचिव, सचिन यादव, मोहर सिंह आदि लोगों ने भाग लिया। धरने में सभी जूनियर इंजीनियर ने सहायक अभियंता संवर्ग को प्राविधिक योग्यता के विपरीत सहायक अभियंता सिविल ज्येष्ठता सूची में सम्मिलित करके अधिशासी नियमावली के विपरीत जूनियर इंजीनियर की विधि के खिलाफ की गई पदों को निरस्त करने की मांग की गई। वहीं, चार साल से जिन जेई को प्रमोशन नहीं मिला है। उन्हें प्रमोशन दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

विधिक एवं सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए :हृषीकेश पाण्डेय

सहारनपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हृषीकेश पाण्डेय ने कहा कि दो अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रतिदिन जन सम्पर्क कर आमजन को विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यगण, जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति के पैनल लायर, स्वंयसेवी संस्थाओं, स्कूल, कालेज, लॉ कालेज के छात्र एवं छात्राओं, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं का सहयोग लिया जाए। हृषीकेश पाण्डेय आज एडीआर बिल्डिग सिविल कोर्ट में आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने संबंधी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आम जन से अपेक्षा की है कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं और 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक चलाये जा रहे इस अभियान में भाग लें। बैठक में उप जिलाधिकारी बेहट दीप्ति देव, उप जिलाधिकारी नकुड़ देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी देवबन्द राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा, तहसीलदार रामपुर मनिहारान नितिन राजपूत, परियोजना निदेशक देवेन्द्र प्रताप, राजकीय डिग्री कालेज के प्रधानाचार्यों सहित पैनल लायर जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी