परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति की बेताबी

परिषदीय प्राथमिक और कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की बेताबी बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 10:47 PM (IST)
परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति की बेताबी
परिषदीय और कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति की बेताबी

सहारनपुर, जेएनएन। परिषदीय प्राथमिक और कस्तूरबा स्कूलों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की बेताबी बढ़ती जा रही है। काउंसिलिग के बाद पात्र 51 अभ्यर्थियों को स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति मिलेगी। वहीं कस्तूरबा स्कूलों में 33 पदों के सापेक्ष पहुंचे आवेदन पत्रों की छंटाई और मेरिट बनाने का काम प्रगति पर है। माना जा रहा है कि पहले परिषदीय अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी।

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर समय-समय पर अभियान चलते रहे हैं। दो वर्ष पहले प्रदेश स्तरीय 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में छह हजार से अधिक पद रिक्त रह गए थे। इन पदों बाद में जिलेवार बंटवारा किया गया। जिले में 56 अभ्यर्थियों की सूची भेजी गई थी। काउंसलिग के बाद 51 अभ्यर्थी पात्र मिले थे। तय कार्यक्रम के अनुसार इन्हें 30 जून को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे लेकिन एकाएक विभागीय स्तर से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया स्थगित की दी गई थी। ये अभ्यर्थी आए दिन नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों के 33 रिक्त पदों के सापेक्ष विभाग को 401 आवेदन पत्र गत माह मिले थे। इन आवेदन पत्रों की विषयवार और पदवार छंटाई के बाद मेरिट बनाने का काम जारी है। जिला स्तरीय बैठक के बाद तय होगा कि एक पद के सापेक्ष कितने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इस प्रक्रिया में अभी एक माह का समय लग सकता है। बीएसए अंबरीष कुमार ने बताया कि 51 अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विभागीय स्तर से निर्देश मिलने के बाद कार्यवाही होगी। कस्तूरबा स्कूलों के लिए मेरिट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सूचित किया जायेगा।

chat bot
आपका साथी