सड़क किनारे पड़ी पराली पशुपालकों को दे रहीं राहत

प्रशासन की सख्ती के आगे किसान अब पराली न जलाकर खेतों से निकालकर सड़क किनारे डाल रहे हैं जिसको पशुपालक उठाकर पशुओं के लिए एकत्र कर रहे हैं जिससे पशुपालकों को मुफ्त में चारा उपलब्ध हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 11:01 PM (IST)
सड़क किनारे पड़ी पराली पशुपालकों को दे रहीं राहत
सड़क किनारे पड़ी पराली पशुपालकों को दे रहीं राहत

सहारनपुर जेएनएन। प्रशासन की सख्ती के आगे किसान अब पराली न जलाकर खेतों से निकालकर सड़क किनारे डाल रहे हैं, जिसको पशुपालक उठाकर पशुओं के लिए एकत्र कर रहे हैं, जिससे पशुपालकों को मुफ्त में चारा उपलब्ध हो रहा है। उधर पशुपालक सर्दी में पशुओं के नीचे डाल कर कमरा गर्म कर रहे हैं। प्रशासन की बेहद सख्ती के चलते किसानों पर जुर्माना व रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं। पराली जलाने पर खैर नहीं है, इसलिए अब अधिकांश लोग पराली को खेतों से निकालकर सड़क किनारे डाल रहे हैं। उस पराली को पशुपालक उठाकर अपने पशुओं के लिए एकत्र कर रहे हैं। पशुपालक अमरीश कुमार, विपिन का कहना है कि पराली सूखे चारे के रूप में एक अच्छा विकल्प है, जिसको पशुओं को डालकर फायदा मिल रहा है। वहीं सर्दी में पशुओं के कमरे में डालने से कमरा गर्म हो जाता है, जिससे पशुओं को सर्दी से बचाया जा सकता है। इसलिए पराली बेहद फायदे का सौदा है। बालू,खैरसाल, हैदरपुर आदि दर्जनों गांवों में पराली सड़क किनारे पड़ी देखी जा सकती हैं।

chat bot
आपका साथी