विद्युत लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली

बेहट (सहारनपुर) : थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव जाटोवाला में जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटने से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 08:29 PM (IST)
विद्युत लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली
विद्युत लाइन का तार टूटने से गन्ने की फसल जली

बेहट (सहारनपुर) : थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव जाटोवाला में जर्जर विद्युत लाइन का तार टूटने से एक किसान की आठ बीघा गन्ने की फसल जल गई। किसानों ने बताया कि विद्युत विभाग ने लोहे के तार खींच कर इस लाइन को चालू कर रखा है। शिकायत बावजूद भी लाइन दुरुस्त नहीं की गई है।

गांव असगरपुर जाटोवाला निवासी किसान धर्मपाल ने बताया कि उसकी 8 बीघा भूमि पर गन्ने की फसल खड़ी है। खेत के ऊपर से जर्जर विद्युत हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इस लाइन को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने लोहे के तार खंभों पर खींच कर चालू कर रखा है, जो आए दिन किसी न किसी स्थान से टूटती रहती है। इस लाइन का तार टूटकर उसकी गन्ने की फसल में जा गिरा। उस समय विद्युत आपूर्ति हो रही थी, जिसके चलते तारों से उठी ¨चगारी से गन्ने की फसल में आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हुए और फसल जल गयी। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्युत लाइन को बदलवाने के लिये वह कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पीड़ित किसानों को विद्युत विभाग से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी