टीका महोत्सव के तहत 7711 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। रोजाना 100 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:09 PM (IST)
टीका महोत्सव के तहत 7711 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
टीका महोत्सव के तहत 7711 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

सहारनपुर, जेएनएन। जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है। रोजाना 100 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ रही है। मंगलवार को जिले के 74 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया गया, जिन पर सात हजार 711 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि यह अभियान पूरे माह चलेगा, लेकिन पंचायत चुनाव के दिन यानि 15 अप्रैल को बंद रहेगा।

सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि 11 अप्रैल को टीका महोत्सव शुरू हुआ था। वैसे तो हर दिन वह लोग 10400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे, लेकिन टीका महोत्सव अभियान शुरू होने के कारण लक्ष्य की संख्या बढ़ा दी थी। मंगलवार को भी टीका लगाने का लक्ष्य 24 हजार 600 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि सभी केंद्रों पर 31.3 फीसद ही लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि यह टीका 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जा रहा है। सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील की है कि जिले के सभी 45 साल से अधिक उम्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने के लिए आएं। टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। टीका लगवाने जिन लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। जिन्होंने नहीं भी किया है, वह अपनी आइडी लेकर केंद्र पर आ सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं। ----

157 कोरोना पाजिटिव, एक की मौत, 36 की हुई छुट्टी

सहारनपुर : कोरोना अपने पुराने रूप में सामने आ गया है। अब लोगों की मौत भी होने लगी है। नकुड़ बलाक के गांव रनियाला निवासी 65 वर्षीय पूर्व प्रधान संजय सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को मौत हो गई।उधर, मंगलवार को कोरोना पाजिटिव आने वालों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। कुल 157 केस सामने आए। वहीं, 36 कोरोना पाजिटिव ठीक होने के बाद अपने घर गए। डीएम ने बताया कि अब तक जिले में 11 हजार 321 कुल मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 हजार 231 लोग ठीक होने के बाद अपने घर जा चुके हैं। वहीं, जिले में अब मौत का आंकड़ा भी 125 पहुंच गया है। वर्तमान में 965 कोरोना पाजिटिव लोगों का अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

--

कोरोना मीटर

कुल केस--11321/157

सक्रिय केस-965/121

स्वस्थ हुए--10231/36

कुल मौत--125/01

कुल टेस्ट 328051/2230

chat bot
आपका साथी