बढ़े बिजली बिलों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

देवबंद (सहारनपुर) : बिजली बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में क्षेत्र के अनेकों गांवों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 09:26 PM (IST)
बढ़े बिजली बिलों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बढ़े बिजली बिलों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

देवबंद (सहारनपुर) : बिजली बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में क्षेत्र के अनेकों गांवों के ग्रामीणों ने एक्सईएन कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर बिलों को ठीक कराने की मांग की है।

बुधवार को तहसील क्षेत्र के गांवों बिलासपुर, सलेमपुर, नन्हेड़ा टीपटान, बीरपुर, रणमलपुर आदि गांवों के ग्रामीण युवा सपा नेता सुदेश गुर्जर के नेतृत्व में सांपला रोड स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि पिछले लंबे समय से बिजली बिलों को लेकर भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। कभी बिजली का बिल ज्यादा आता है तो कभी जमा किया हुआ पुराना भुगतान भी बिल के साथ जुड़कर आ जाता है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरोप लगाया कि बार बार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। उन्होंने एक्सईएन से बिजली बिलों को ठीक कराने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में महीपाल ¨सह, मोनू कुमार, रूप ¨सह, वेदपाल, शहजाद प्रधान, विश्वास आर्य, नीटू, संदीप, ललित, आजाद, प्रीतम ¨सह, बिट्टू, मोनू आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी