जांच को सधारणसिर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

नागल (सहारनपुर) : क्षेत्र के गांव सधारणसिर में गांववासियों के बुखार से पीड़ित होने व दो ग्रामीण्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 08:59 PM (IST)
जांच को सधारणसिर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
जांच को सधारणसिर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

नागल (सहारनपुर) : क्षेत्र के गांव सधारणसिर में गांववासियों के बुखार से पीड़ित होने व दो ग्रामीणों की मौत हो जाने की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव सधारणसिर में पहुंचकर बुखार पीड़ितों के खून के नमूने लेकर दवा वितरित की।

इस दौरान टीम ने छानबीन की तो ग्रामीणों के यहां गमलों में डेंगू का लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया। रूके हुए पानी में एंटी लार्वा व नालियों में ब्लीचींग पाउडर का छिड़काव कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. विकास पाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव सधारणसिर में काफी संख्या में ग्रामीण बुखार से पीड़ित है।

शनिवार को डॉ. डीएस चौधरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची व शिविर लगाकर 60 मरीजों की जांच की व 31 मरीजों की स्लाइड बनाकर उन्हें दवाई दी गई। उन्होंने बताया कि गांव में जल्द ही फो¨गग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी