डा. भीमराव आंबेडकर का योगदान सदैव याद रहेगा

्रसंविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही गोष्ठी आदि कर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:25 PM (IST)
डा. भीमराव आंबेडकर का योगदान सदैव याद रहेगा
डा. भीमराव आंबेडकर का योगदान सदैव याद रहेगा

सहारनपुर, जेएनएन। संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही गोष्ठी आदि कर मनाया।

बसपा कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने डा. आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रविन्द्र मोल्हू, महीपाल सिंह, सेक्टर कोर्डिनेटर कुलदीप बालियान देवबंद प्रभारी चौ. राजेन्द्र सिंह ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब आज के दिन ही परलोकवासी हुए थे। उनके अधूरे सपनों को बसपा संस्थापक स्व. मान्यवर कांशीराम ने अपने जीवनकाल में पूरे किए। उसके बाद बसपा सुप्रीमों मायावती सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे के साथ सर्व समाज को साथ लेकर अधूरे सपने पूरा करने में लगी है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने की।

इस दौरान विजय पाल, राजकुमार गौतम, आर्शीवाद आर्य, रवि सहगल, विकास गंगोह, विरेन्द्र कश्यप, ऋषिपाल, एस आलम, ब्रजमोहन शर्मा, नफा सिंह, विनोद सहगल, चौ. अबुबकर, प्रताप सिंह, राजेश गुलाटी, मो. उस्मान, नरेश, सीपी सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, बामियान बुद्ध विहार में भारत रत्न डा. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संदेश अशोक आंबेडकर की उपस्थिति में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इससे पूर्व बुद्ध वंदना भंते विनयदीप द्वारा कराई गई तथा उपासक उपासिकाओं द्वारा बारी-बारी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रविकुमार बौद्ध ने कहा कि बाबा साहेब का देश के प्रति किया गया योगदान सदैव याद रखा जायेगा। कार्यक्रम को सुखपाल सिंह भास्कर ने भी संबोधित किया। इस दौरान नाथीराम बौद्ध, रघुबीर सिंह बौद्ध, प्रवीन गौतम, मनकुमार, बीर सिंह गौतम, संजय, आचार्य चमन लाल, सविता, उर्मिला बौद्ध व जनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लोनिवि भवन में डा. आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा से मनाया गया। इस दौरान भानू प्रकाश राम, साधुराम आंबेडकर, रविन्द्र गौतम, इसम सिंह, विजयपाल, सुलेख चंद, सुमेर चंद, सुभाष गौतम, नौशाद अली, राजकुमार, मांगेराम आदि मौजूद रहे। डा. भीमराव आंबेडकर समिति द्वारा देहरादून रोड पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बाबा साहेब को भाव पूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान भोपाल सिंह गौतम, आरपी गौतम, अतर सिंह, मोहर सिंह, इलम सिंह, रविपाल गौतम, योगेश, शंभू सिंह, महाबीर सिंह, राजकुमार, दिनेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी