अंतिम दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वाधिक 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 09:16 PM (IST)
अंतिम दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अंतिम दिन 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सहारनपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सर्वाधिक 36 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान कलक्ट्रेट के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। नामांकन के लिए पार्टी प्रत्याशी के अलावा दो लोग ही रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में जाने की अनुमति रही। अब तक जनपद की सात सीटों के लिए कुल 95 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। सर्वाधिक 19 नामांकन पत्र सहारनपुर नगर सीट के लिए जमा हुए हैं। सहारनपुर पहुंचे प्रेक्षकों ने सभी कक्षों में घूमकर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

सहारनपुर जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, इनमें सर्वाधिक निर्दलीय रहे। इनमें 01 बेहट विधानसभा सीट पर निर्दलीय रिहान, धर्मपाल, भूषण कुमार, रुचि सैनी व सुशील कुमार ने नामांकन किया। इस सीट पर कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किये गए। 02 नकुड़ विधानसभा सीट पर निर्दलीय निर्दलीय मीनाक्षी, आमजन एकता पार्टी के देवेंद्र चौहान, विकासशील इंसाफ पार्टी के नंदकिशोर, जयमहाभारत पार्टी के नितिन कुमार, इंकलाब विकास दल के अतुल, आम आदमी पार्टी के आशीष त्यागी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर कुल 14 नामांकन हुए हैं। 03 सहारनपुर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उस्मान मलिक, अखंड भारत विकास पार्टी के अवतार सिंह, कांग्रेस के चंद्रजीत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी के राजेश कुमार, निर्दलीय महमूद हसन, पुलकित ठकराल, अजीम, कमरुदीन, विजय कुमार, मोहम्मद अरशद ने नामांकन किया। 04 सहारनपुर देहात सीट पर आम जन एकता पार्टी के रियासत, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के मेवालाल व निर्दलीय सबरेज ने नामांकन किया। इस सीट पर कुल 14 नामांकन हुए हैं। 05 देवबंद सीट पर एआईएमआईएम के उमेर मदनी, आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार धीमान, जय महाभारत पार्टी के संजीव, सपा प्रत्याशी के रूप में माविया अली व निर्दलीय हैदर अली ने नामांकन किया। इस सीट पर कुल प्रत्याशियों द्वारा 13 नामांकन किये गए। 06 रामपुर मनिहारान सुरक्षित सीट पर आम आदमी पार्टी के अरविद कुमार, निर्दलीय अनुज कुमार, विशाल कुमार, लता कुमारी ने नामांकन किया। इस सीट पर कुल 12 नामांकन दाखिल किये गए हैं। 07 गंगोह विधानसभा सीट पर बहुजन मुक्ति पार्टी के तौर पर नसीम व वकार अजहर ने नामांकन किया तो वहीं भोपाल सिंह कश्यप ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी