उद्यमी पर व्यापारी ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

नुमाइश कैंप के एक व्यापारी ने एक उद्यमी पर रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उद्यमी उसे सोशल मीडिया पर भी बदनाम कर रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 09:26 PM (IST)
उद्यमी पर व्यापारी ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
उद्यमी पर व्यापारी ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप

सहारनपुर, जेएनएन। नुमाइश कैंप के एक व्यापारी ने एक उद्यमी पर रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उद्यमी उसे सोशल मीडिया पर भी बदनाम कर रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, एसएसपी को एक रिकार्डिंग भी सौंपी है। जिसकी जांच सिटी कोतवाली को सौंप दी गई है।

दरअसल, नुमाइश कैंप निवासी संजीव मक्कड़ ने बताया कि उसने उद्यमी मनीष अरोड़ा से कुछ रुपये उधार लिए थे। रकम लेने के बदले में उसे चेक भी दिए थे। रकम देने का अभी समय भी नहीं हुआ है। पहले ही मनीष अरोड़ा ने उन पर रकम लौटाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि फोन पर उसे धमकी दी जा रही है कि उसे कोई नहीं बचा पाएगा। परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संजीव मक्कड़ ने खुद की और परिवार की एसएसपी से गुहार लगाई है। संजीव का कहना है कि उसके साथ मनीष अरोड़ा कभी भी कुछ भी करा सकता है। वहीं, मनीष अरोड़ा का कहना है कि उसने किसी को धमकी नहीं दी है। उसके संजीव मक्कड़ पर रुपये उधार है। उसने केवल अपने पैसे मांगे है। उस पर लगाए गए आरोप सभी झूठे हैं। शहर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि संजीव मक्कड़ की शिकायत मिल गई है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

अस्पताल कर्मियों ने की शव की अंत्येष्टि,परिजनों में रोष

तीतरों: बुखार से एक व्यक्ति की मौत हो जाने और उसके शव को चिकित्सा कर्मियों द्वारा सीधे श्मशान घाट ले जाकर अंत्येष्टि कराए जाने से नगर में कोरोना को लेकर चर्चाएं व्याप्त हैं।

नगर के मोहल्ला अफगान कला निवासी 40 वर्षीय विनोद पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित था हालत बिगड़ने पर दो दिन पहले उसके स्वजन उसे सहारनपुर मेडिकल कालेज ले गए, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया।

अस्पताल कर्मचारियों ने मृतक के शव को परिजनों को नहीं सौंपकर सीधे श्मशान घाट ले जाकर उसका अंतिम संस्कार करा दिया। नगर वासियों को जहां मृतक के कोरोना पीड़ित होने की आशंका है। वहीं उसके स्वजनों ने पूछने पर बताया कि अभी तक चिकित्सालय से उसकी मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी गई। उन्होंने बुखार आने पर विनोद को भर्ती कराया था। बुखार पीड़ित की मौत पर नगर वासियों में विभिन्न चर्चाएं व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी