सकारात्मक सोच में जीवन में उच्च मुकाम: ब्रिगेडियर अक्षत

83 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा सेना मैडल ने कहा कि सकारात्मक सोच ही हम जीवन में उच मुकाम हासिल कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:05 AM (IST)
सकारात्मक सोच में जीवन में उच्च मुकाम: ब्रिगेडियर अक्षत
सकारात्मक सोच में जीवन में उच्च मुकाम: ब्रिगेडियर अक्षत

सहारनपुर, जेएनएन। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा सेना मैडल ने कहा कि सकारात्मक सोच ही हम जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर सकते हैं।

बुधवार को चकरोता रोड स्थित बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में कमान अधिकारी कर्नल अजित कुमार शर्मा के निर्देशन में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। ब्रिगेडियर अक्षत अरोड़ा सेना मैडल ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपनी व्यक्तिगत क्षमता का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं, जिसके आधार पर हमें व्यक्तिगत रुचि लेकर भविष्य निर्माण करना है। सकारात्मक सोच जीवन को उच्च मुकाम तक ले जाती है। कैंप में सिविल डिफेंस के स्टाफ आफीसर डा. राजवीर सिंह, दीपक कुमार सिंह, डा. जगजीवन सिंह राठौर ने कैडेडस को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने व बचाव के बारे में बताया। कैंप कमांडेंट कर्नल एके शर्मा, कर्नल करमदीन, कर्नल राकेश विश्वास, मेजर सुधीर कुमार, ले. राजेश कुमार, कैप्टन ब्रिजेश पुंडीर, सूबेदार मेजर महेन्द्र सिंह, सूबेदार छविलाल थापा, सूबेदार जसविदर सिंह, सूबेदार राजेंद्र थापा, सूबेदार विजय कुमार, नायब सूबेदार ह्रदय राम सहित लगभग 250 कैडेट्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी