किशोरी को फोटो वायरल करने की दी धमकी

जनकपुरी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को ब्लैकमेल किया जा रहा है। किशोरी का कहना है कि उसकी अपने ही एक रिश्तेदार युवक से दोस्ती हो गई थी। उसने उसके कुछ फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए थे जब उसने फोटो खींचने का विरोध किया तो उनकी बोलचाल बंद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:48 PM (IST)
किशोरी को फोटो वायरल करने की दी धमकी
किशोरी को फोटो वायरल करने की दी धमकी

सहारनपुर, जेएनएन। जनकपुरी थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को ब्लैकमेल किया जा रहा है। किशोरी का कहना है कि उसकी अपने ही एक रिश्तेदार युवक से दोस्ती हो गई थी। उसने उसके कुछ फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए थे, जब उसने फोटो खींचने का विरोध किया तो उनकी बोलचाल बंद हो गई। अब युवक किशोरी को धमकी दे रहा है कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके फोटो वायरल कर देगा।

एक महिला अपनी बेटी के साथ एसपी सिटी आफिस पहुंची, जहां पीड़िता की मां ने अधिकारी को बताया कि उसके गांव के ही एक युवक के साथ कई माह पूर्व दोस्ती हुई थी। युवक दूर की रिश्तेदारी में भी आता है। बेटी की उम्र 17 साल है। रिश्तेदारी होने के कारण उसकी बेटी युवक से फोन पर बात करती थी। उसके बाद वह घर पर भी उससे मिलने आता था। इसी दौरान उसने उसके अपने मोबाइल से बेटी के कुछ फोटो खींच लिए। विरोध पर बेटी ने युवक से बात कराना बंद कर दिया, जिससे युवक गुस्सा हो गया और उसने उसके भाई को फोन कर धमकाया। कि यदि उसने अपनी बहन से बात नहीं कराई तो उसके फोटो वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा।

एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि जनकपुरी थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। आरोपित युवक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एक्सईएन से की बिजली बिलों में त्रुटियों की शिकायत

देवबंद : भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अधिशासी अभियंता सुधाकर से मुलाकात कर उनसे विद्युत बिलों में त्रुटियां होने की शिकायत करते हुए समस्या के निराकरण की मांग की। साथ ही समस्या का शीघ्र निराकरण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। एक्सईएन सुधाकर ने किसानों को समस्या निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाकियू (तोमर) की युवा विग के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज गौड़, फुरकान अली, रमीज अब्बास, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद दिलशाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी