18 फरवरी को ट्रेन रोककर विरोध जताएगी भाकियू

नागल में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय आह्वान पर कृषि विधेयक वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान आगामी 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:28 PM (IST)
18 फरवरी को ट्रेन रोककर विरोध जताएगी भाकियू
18 फरवरी को ट्रेन रोककर विरोध जताएगी भाकियू

सहारनपुर, जेएनएन। नागल में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय आह्वान पर कृषि विधेयक वापस लिए जाने की मांग को लेकर किसान आगामी 18 फरवरी को टपरी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे रेल रोककर विरोध जताएंगे।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार ने क्षेत्र के खेड़ा मुगल, गंगोली गुर्जर, लाखनौर ,नागल, पनियाली बसेड़ा आदि गांव में नुक्कड़ सभा कर किसानों से भारी संख्या में टपरी रेलवे स्टेशन पहुंचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कंपनियों द्वारा अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारित किया जाता है, लेकिन किसान की फसल की कीमत की कोई गारंटी नहीं। किसान अभी तक अपना धान बेचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। गन्ने का मूल्य भी अभी तक निर्धारित नहीं किया गया, जबकि सीजन समाप्ति की ओर है। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, जयपाल सिंह, भूपेंद्र त्यागी, जितेंद्र सिंह, अमित मुखिया, मनीष चौधरी, विनोद कुमार वालिया आदि मौजूद रहे।

राकेश अध्यक्ष व अशोक प्रबंधक पद पर निर्विरोध निर्वाचित

मुजफ्फराबाद: स्थानीय वैदिक इंटर कालेज की प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ, जिसमें अशोक कुमार प्रबंधक ओर राकेश गुप्ता अध्यक्ष मनोनित हुए।

गौरतलब है कि इस कालेज के प्रबंधतंत्र की चुनाव प्रक्रिया 11 फरवरी से चल रही थी, जिसमें विभिन्न पदों पर एक-एक नामांकन ही हुआ था। जिसके चलते निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई थी। चुनाव अधिकारी सत्यपाल सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रबंधक पद पर अशोक कुमार, उप प्रबंधक कपूर सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार निर्विरोध चुने गए। जबकि कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता बने। वहीं 5 कार्यकारणी सदस्यों में नवल किशोर, जयपाल सिंह, अब्बास अली, रगबीर सिंह, नगीना सिंह शामिल किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी