जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

सहारनपुर :जिला एथलेटिक्स संघ की ओर आयोजित 16वीं जिला सहारनपुर जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 10:28 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 10:28 PM (IST)
जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज
जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

सहारनपुर :जिला एथलेटिक्स संघ की ओर आयोजित 16वीं जिला सहारनपुर जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही गुब्बारे छोड़कर किया गया।

स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर संजीव वालिया, नगर विधायक संजय गर्ग तथा पैकफेड निदेशक अभय चौधरी ने संयुक्त संयुक्त रूप से किया। इसके बाद चिलकाना रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से गणेश वंदना की। तत्पश्चात छात्रा निशांत गौरी, शिवानी ने खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद आयोजित अंडर-16 बालक वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में शुभम कुमार प्रथम, मंजीत कुमार द्वितीय तथा शेखर कपिल तृतीय स्थान पर रहे। जेवलिन थ्रो में गो¨वद कुमार प्रथम, लांग जंप में रितिक कुमार, आदित्य अग्रवाल, व अभिषेक राणा. शाटपुट में रोबिन कुमार, जतिन व अमन कुमार। अंडर-14 100 मीटर दौड़ में आकाश कुमार, आयूष पाल व विकास कुमार, शाटपुट में समकत ¨सह, प्रताप ¨सह, व निकुंज पंवार, लांग जंप में तुषार, मोन्टी व ¨प्रस ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। अंडर-16 बालिका वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में रूमा पाल व तपासी, 400 मीटर में तनु बर्मन, अनिष्का मालियान, लांग जंप में माधवी कौशिक व जहानवी ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। डा. एके गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 13 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी तिरुपति में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान रामशरण, राकेश कुमार, यशपाल ¨सह, ईश्वर पाल, नीशू राणा, सरिता प्रजापति, प्रवीन सैनी, अमित कुमार, अनुज चौधरी, रविकांत धीमान, प्रवेश सैनी राजीव कुमार आदि निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में सुषमा, अन्नू, सौरभ,संदीप गुप्ता, सुशील संजय, पुष्कर, हैदर चौधरी, राखी ¨सह, तैमूर का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी