जहर देकर युवक की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

मंडी कोतवाली क्षेत्र के पीर वाली गली निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पड़ोसी एक परिवार ने चाय में जहर दिया था। जिसके बाद युवक के सीने में दर्द उठा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:37 PM (IST)
जहर देकर युवक की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
जहर देकर युवक की हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर, जेएनएन। मंडी कोतवाली क्षेत्र के पीर वाली गली निवासी एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पड़ोसी एक परिवार ने चाय में जहर दिया था। जिसके बाद युवक के सीने में दर्द उठा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, पीर वाली गली में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में गुरुवार को शमशाद पक्ष के घर पर कुछ लोग एकत्र हुए। जिसमें पीर वाली गली निवासी 34 वर्षीय फारूख को भी बुलाया गया। यहां पर समझौता कराने के बाद फारूख अपने घर चला गया। घर जाते ही फारूख के सीने में दर्द हो गया। जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर शुक्रवार को फारूख की मौत हो गई। अब फारूख के बेटे समद अली का कहना है कि उसके पिता को गुरुवार को ही चाय में जहर दिया गया था। जब वह घर आए तो उनकी हालत ठीक नहीं थी। सीने में दर्द के बाद वह बेहोश हो गए थे। शुक्रवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों का भी कहना है कि फारूख की मौत जहर से हुई है। मौके पर पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि फारूख की मौत संदिग्ध हालत में हुई है। परिजनों ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर जहर देने का आरोप लगाया है, गैर इरादेतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगी स्पष्ट स्थिति

एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि फिलहाल मृतक के बेटे की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें सूर्य, फिरोज, मुन्ना पुत्रगण शमशाद और शमशाद को नामजद किया गया है। आरोप है कि फारूख को चाय में जहर देकर मारा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जहर की पुष्टि होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी