धरने को आप नेता ने दिया समर्थन

छुटमलपुर में चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर तीन थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर पिछले चार दिन से चल रहा सपाइयों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 10:03 PM (IST)
धरने को आप नेता ने दिया समर्थन
धरने को आप नेता ने दिया समर्थन

सहारनपुर, जेएनएन। छुटमलपुर में चमारीखेड़ा टोल प्लाजा पर तीन थाना क्षेत्र के ग्रामीणों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर पिछले चार दिन से चल रहा सपाइयों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन देने की घोषणा की।

शुक्रवार को धरने को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता योगेश दहिया ने कहा कि आमजन की मांग को लेकर दिन रात धरने पर डटे कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी। लोकल लोगों से टोल वसूलना सरासर गलत है। टोल प्रबंधन मनमानी पर उतारु है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने की कमान संभाल रहे सपा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि जिन लोगों के पास गाड़ी नहीं है। उन्हें भी बढ़े किराए के रूप में टोल देना पड़ रहा है। इस मौके पर राव महताब, नफीस प्रधान, मोहम्मद तनवीर, जुल्फकार, मोहसिन, मसूद, फैजान, तौसीफ, डा. मनसूब अली, राजेश सैनी, खुर्शीद मलिक, गुलफाम अली, वसीम अहमद, मो. अनस, मोहसिन, सुशील सैनी, प्रदीप राणा, मो. जुनैद, खुर्शीद, अनुराग चौधरी व मोहित राणा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी