गश्ती पुलिस ने चोरी करते दो बदमाश पकड़े

तल्हेड़ी बुजुर्ग में ठंड के चलते क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं। बस स्टैंड पर गश्ती पुलिस ने गारमेंट्स की दुकान के ताले तोड़कर सामान चुरा रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:15 PM (IST)
गश्ती पुलिस ने चोरी करते दो बदमाश पकड़े
गश्ती पुलिस ने चोरी करते दो बदमाश पकड़े

सहारनपुर, जेएनएन। तल्हेड़ी बुजुर्ग में ठंड के चलते क्षेत्र में चोर सक्रिय हो गए हैं। बस स्टैंड पर गश्ती पुलिस ने गारमेंट्स की दुकान के ताले तोड़कर सामान चुरा रहे दो बदमाशों को पकड़ लिया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद किया है।

हाईवे के निकट सरसीना निवासी विकास पुत्र वेदपाल लक्ष्मी गारमेंट्स के नाम से दुकान करता है, जहां बुधवार की रात चोर ताले तोड़कर सामान चोरी की फिराक में थे। आवाज होने पर वहां गश्ती कर रही पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि उनके साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने पड़ोसियों के मकान से जीन्स, कोट, कंबल आदि चोरी का सामान बरामद किया। मामले में चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चोर कई घटनाओं में संदिग्ध माने जा रहे हैं। पकड़े गए युवकों से उनके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

लायंस क्लब ने दी दिव्यांग को ट्राइसाइकिल

गंगोह: लायंस क्लब गंगोह सेंट्रल द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर एक दिव्यांग को ट्राइसाइकिल भेंट की गई। कार्यक्रम में खिचड़ी का प्रसाद भी वितरण किया।

शिवचौक स्थित लायन अखिल गर्ग के प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम में एमजेएफ लायन अरविद पाल सिंह कपूर ने सभी को पर्व की बधाई दी। साथ ही समाज सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि लायंस क्लब दुनिया भर में लाखों सदस्यों को अपने में समेटे हुए है। अध्यक्ष अरविदर सिंह मखीजा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर क्लब संस्था सचिव पंकज राजपूत, रघुनंदन गोयल, अरविद टेबक, प्रदीप तायल, रवि शंकर गर्ग, नरेश ललित, सचिन गोयल, रोहित गोयल, अखिल गर्ग, सौम्य गर्ग, आशीष गोयल, आदर्श गर्ग, सुरेंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी