हुंकार रैली की सफलता को निकाला मार्च

सहारनपुर : 23 नवंबर को लखनऊ में होने वाली छात्र हुंकार रैली को लेकर हकीकतनगर धरनास्थल से कलक्ट्रेट त

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 10:12 PM (IST)
हुंकार रैली की सफलता को निकाला मार्च

सहारनपुर : 23 नवंबर को लखनऊ में होने वाली छात्र हुंकार रैली को लेकर हकीकतनगर धरनास्थल से कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री राजू पंडित, रितिका शर्मा, ज्योति प्रणामी गुप्ता व जिला संयोजक अमरदीप कोरी ने कहा कि शिक्षा में बढ़ते भ्रष्टाचार व्यापारीकरण, छात्राओं की सुरक्षा, बेराजगारी के कारण आज युवा त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण को 23 नवंबर को लखनऊ में होने वाली छात्र हुंकार रैली में जनपद से हजारों छात्र भागीदारी करेंगे। छात्र संघ अध्यक्ष हर्षिता सैनी, विभाग छात्रा प्रमुख नेहा काम्बोज, ज्योति गुप्ता, प्रीति खन्ना ने संयुक्त रूप से कहा कि कालेजों में 180 दिन पढ़ाई होनी चाहिए व प्रत्येक जिला मुख्यालय पर महिला छात्रावास खोले जाने चाहिए। जेवी जैन कालेज छात्र नेता मोहित पण्डित, अंकुर, कमल व अक्षय गुर्जर ने कहा कि कालेज का मासिक बजट आय-व्यय का ब्यौरा वेबसाइट पर आनलाइन होना चाहिए तथा जल्द ही छात्रसंघ चुनाव कराये जाने चाहिए। राजेन्द्र कुमार, निषिता धीमान, गौरव, मनीष, मोहित पंवार, ज्योति सैनी, अंकित, नेहा, सचिन व विजय रहे।

chat bot
आपका साथी