सड़क हादसे के बीच गर्भवती ने वाहन में ही जन्मा बच्चा

नकुड़ (सहारनपुर) : डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आ रही गर्भवती जिस वाहन में थी, वह बिजली के खंभे

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 10:57 PM (IST)
सड़क हादसे के बीच गर्भवती ने वाहन में ही जन्मा बच्चा

नकुड़ (सहारनपुर) : डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आ रही गर्भवती जिस वाहन में थी, वह बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में चालक सहित सात लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल चालक और एक महिला को सहारनपुर रेफर किया गया है।

मंगलवार अलसुबह करीब चार बजे अंबेहटा के गोयान मोहल्ले के अभय अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने के लिए परिजनों सहित मैजिक से सवार होकर नकुड़ आ रहे थे। वे जैसे ही बिजलीघर से पहले सामानी टेंट हाउस के सामने पहुंचे तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में चालक र¨वद्र संतुलन खो बैठा तथा गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभे के चार टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि टक्कर लगते ही बिजली चली गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। खास बात यह रही कि जबरदस्त टक्कर के बावजूद गर्भवती महिला कविता को खरोंच भी नहीं आई। उसने टक्कर के दौरान ही लड़के को जन्म दे दिया। कविता का यह पहला बच्चा है। जच्चा तथा बच्चे को सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में अभय, सरोज तथा चालक र¨वद्र को गंभीर चोटें आई हैं। सरोज तथा चालक को रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी