एलटी लाइन टूटी, मची अफरा-तफरी

खेड़ाअफगान (सहारनपुर) : तेज आवाज के साथ बिजली की लाइन टूट कर जमीन पर गिरने से सिरसला गांव में अफरा तफ

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 11:18 PM (IST)
एलटी लाइन टूटी, मची अफरा-तफरी

खेड़ाअफगान (सहारनपुर) : तेज आवाज के साथ बिजली की लाइन टूट कर जमीन पर गिरने से सिरसला गांव में अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए जर्जर तार बदलवाने की मांग की है।

शुक्रवार की रात करीब दो बजे जब लोग गहरी नींद में सोए थे तो गांव सिरसला के मुख्य मार्ग में लगी एलटी विद्युत लाइन के चारों जर्जर तार अचानक गल कर तेज आवाज और प्रकाश के साथ जमीन पर गिरने लगे। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीण चारपाइयों से उठकर भाग खडे़ हुए। सड़क से जा रहे एक भैंसा बुग्गी वाले युवक ने भाग कर जान बचाई। तार जमीन पर गिरने के बाद भी काफी देर तक जलते रहे। ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से रात में ही अवरोध लगा कर दोनों तरफ से रास्ता बन्द कर दिया । प्रात:काल पूर्व ग्राम प्रधान जाहिद कुरैशी के नेतृत्व में ग्रामीण शौकत खां, अनवर, नईम सदाकत, अखलाख, जहांगीर, तनवीर, अब्दुल सलाम, नौशाद, इमरान, दिलशाद, नवाजिश, शाहनवाज, पपपू, गोपाल,राजेन्द्र, दिपेश, सलीम, बशारत, इरशाद, असलम, नवाब, कल्लू व शब्बीर आदि में बिजली विभाग के प्रति रोष फैल गया। ग्रामीणों ने बताया कि अनेक बार विभाग को जर्जर तार बदलने के लिए आग्रह किया जा चुका है, लेकिन आज तक तारों को नहीं बदला गया है जिससें हर समय उनके ऊपर मौत का खौफ बना रहता है। ग्रामीणों ने तुरन्त नये तार लगाने की मांग की है। विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता अजय कुमार यादव ने बताया कि उक्त जर्जर लाइन का सर्वे करने के बाद इस्टीमेट विभाग को भेज दिया गया है तथा शीघ्र ही नये तार लगवा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी