विविध नृत्य कला में पारंगत हो रहे बच्चे

सहारनपुर : महानगर मे कई स्थानों पर दैनिक जागरण के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविरों में बच्च

By Edited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 10:39 PM (IST)
विविध नृत्य कला में पारंगत हो रहे बच्चे

सहारनपुर : महानगर मे कई स्थानों पर दैनिक जागरण के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविरों में बच्चे कथक, भांगड़ा, हरियाणवी, गरबा, हिप-हाप, पॉप एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य सीख रहे है। ड्राइंग-पेंटिंग, नृत्य, स्केटिंग तथा स्वीमिंग में भी बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है।

राइजिंग डिवा इंस्टीट्यूट का कैंप

नेशनल पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, मदरलैंड स्कूल व हकीकत नगर बारातघर में चल रहे सहारनपुर सिटीजन फाउंडेशन और राइजिंग डिवा इंस्टीट्यूट के समर कैंप में बच्चे क्लासिकल, हिप-हॉप, सेमी क्लासिकल सीख रहे है। कोरियोग्राफर प्रिया बजाज के निर्देशन में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। सुभाष अग्रवाल व सुरेन्द्र चौहान का कहना है कि बच्चों को नृत्य विधाओं में पारंगत करना ही उद्देश्य है। सविता, खुशी चौधरी, टीया, मुस्कान, सवित, श्रेया, खुशी वर्मा, राशि, शुभम, रोहन, अक्षय आदि रहे।

वैष्णवी नृत्यालय के समर कैंप

आशा माडर्न स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, उत्सव पैलेस, जवाहर पार्क, गोविन्द नगर में चल रहे वैष्णवी नृत्यालय के नृत्य प्रशिक्षण शिविर में बच्चे नृत्य की बारीकियां सीख रहे है। रंजना नैब के निर्देशन मे बच्चे उत्साह से लबरेज है। सचिव अतुल नैब ने बताया कि बच्चों को हिप-हॉप, ऐरियल एक्ट, क्लासिकल नृत्य के बारे में बताया जा रहा है।

पाइनवुड स्कूल में समर कैंप

पाइनवुड स्कूल में चल रहे समर कैंप में बच्चे जूडो, बैडमिटन, बास्केटबाल में भाग ले रहे है। स्केटिंग व स्वीमिंग सीख रहे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। मूर्ति शिल्प कला के साथ फोटोग्राफी, ड्राइंग व पेंटिंग, योगा, एथलेटिक्स की बारीकियां बच्चों ने सीखी। निदेशक संतोष गुप्ता व प्रधानाचार्य डा.संजीव जैन ने बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया।

पीच ग्रोव स्कूल में शिविर

पीच ग्रोव स्कूल में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे नृत्य प्रशिक्षक वीरेन्द्र चौधरी, मार्शल आर्ट मुस्तकीम अंसारी, ड्राइंग व पेंटिंग सरगम सेठी के निर्देशन में सीख रहे है। स्के टिंग व पेंटिंग बच्चों ने उत्साह से विभिन्न गतिविधियों मे भागीदारी की। प्रधानाचार्या रोमिला बांगा, कैंप इंचार्ज अंजली शर्मा व उप प्रधानाचार्या नीलम भूटानी के निर्देशन में मोनिका सचदेवा, रूबी महाजन, रेनू चावला ने बच्चों को अहम् जानकारी दी।

मानसी की नृत्य कार्यशाला

तिलक नगर में संस्था मानसी की नृत्य कार्यशाला में कथक, भांगड़ा, हरियाणवी, गरबा, हिप-हाप, पॉप एवं फिल्मी गीतों पर बच्चे नृत्य का प्रशिक्षण ले रहे है। नृत्य प्रशिक्षिका दीक्षा सेतिया व रमा सेतिया ने बच्चों को नृत्य के गुर सिखाए। अपूर्वी अरोड़ा, आशमन धीगड़ा, प्रेरक्षा गर्ग, अनन्ता, भव्या, निखिल, समृद्धि बजाज, निष्ठा गुप्ता, नियति गुप्ता, वर्णिका, नंदनी अग्रवाल, मंशा स्नेहा, अदिति, अंश अग्रवाल, हिमाकशी, वाणी, चारू, शुभम कालरा, आशीष बजाज, राघव, दानिश, असद, सिमरन, मगन ने भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी