एचटी लाइन पर गिरा पेड़, आपूर्ति ठप

सड़क दूधली (सहारनपुर) : पुवांरका गांव में एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से तार टूटकर नीचे आ गिरे, जिससे दर्ज

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:59 PM (IST)
एचटी लाइन पर गिरा पेड़, आपूर्ति ठप

सड़क दूधली (सहारनपुर) : पुवांरका गांव में एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से तार टूटकर नीचे आ गिरे, जिससे दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। तीन दिन बीतने पर भी विभागीय अधिकारियों ने लाइन को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई, जिससे ग्रामीणों में रोष है।

पुवांरका विद्युत उपकेंद्र से पुवांरका, मुगलमजरा, लखनौती व चंद्रौली सहित दर्जनों गांवों को बिजली आपूर्ति की जाती है। अरविंद गुप्ता, सतीश फौजी, सुरेश राणा व सोनू आदि ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात चली तेज हवा से पुवांरका अड्डे के पास एचटी लाइन पर पेड़ गिर गया था और बिजली के तार तथा एक खंभा टूट गया था। संयोग से उस समय आस-पास कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की बिजली तीन दिन से ठप है तथा टूटा खंभा व तार अभी भी वहीं पड़े हैं, लेकिन अधिकारियों ने लाइन को ठीक कराने का प्रयास तक नहीं किया। इस बिजलीघर से जुड़े दर्जनों गांवों के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस संबंध में जेई संतोष कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि बारिश के कारण लाइन को ठीक नहीं किया जा सका। मौसम खुला है, आज ही लाइन पर काम लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी