अंतिम दिन भाजपा-सपा समेत 12 ने किए नामांकन

गंगोह विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन सपा-भाजपा समेत 12 लोगों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किये। शुक्रवार को कांग्रेस व बसपा समेत तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किये थे। गंगोह सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सुबह से ही कलक्ट्रेट व इसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:48 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 10:48 PM (IST)
अंतिम दिन भाजपा-सपा समेत 12 ने किए नामांकन
अंतिम दिन भाजपा-सपा समेत 12 ने किए नामांकन

सहारनपुर जेएनएन। गंगोह विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन भाजपा-सपा समेत 12 लोगों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किए। शुक्रवार को कांग्रेस व बसपा समेत तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। गंगोह सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं।

गंगोह विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भीड़ की संभावना के चलते सुबह से ही कलक्ट्रेट के चारों ओर भारी फोर्स तैनात रहा। रिटर्निंग आफिसर के कक्ष तक पहुंचने के लिए बेरीकेडिग की गई। प्रत्याशियों के साथ आई भीड़ को पुलिस ने कई बेरीकेडिग से दूर किया। अंतिम दिन अधिक प्रत्याशियों के आने की सूचना के चलते रिटर्निंग आफिसर शिव नारायण शर्मा सुबह से ही सिटी मजिस्ट्रेट के कक्ष में मौजूद रहे। सोमवार को सबसे पहले सपा प्रत्याशी चौधरी इंद्रसेन अपने भाई सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसेन, नगर विधायक संजय गर्ग, पूर्व एमएलसी उमर अली व समर्थकों के साथ आरओ कक्ष में पहुंचे और नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी चौधरी किरत सिंह दिल्ली रोड स्थित भाजपा कार्यालय से जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री अशोक कटारिया व डा. धर्मसिंह सैनी, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, विधायक देवेंद्र निम, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप आदि गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रभारी मंत्री शाही व सांसद प्रदीप चौधरी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इनके अलावा रविद्र सिंह, चौधरी रुद्रसैन, सहदेव, राशिद अली, प्रदीप कुमार, कंवरपाल, सोमपाल कश्यप, जितेंद्र कुमार, मोहकम सिंह व जयपाल सिंह ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।

सोमवार को अधिक नामांकन होने और प्रत्याशियों के साथ उनके अधिक समर्थकों के आने के चलते कई समर्थक आरओ कक्ष तक जाने के बल्ली को पार करते नजर आए तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसबी सिंह ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों का आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। नामांकन प्रक्रिया को देखने के लिए आब्जर्वर सतीश कुमार ने भी आरओ कक्ष का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी