जबरन धर्म परिवर्तन कराने की किसी की औकात नहीं : इमरान

सहारनपुर : पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि किसी की औकात नहीं है कि मुसलमानों का जबरन धर्म परिवर्तन

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 12:11 AM (IST)
जबरन धर्म परिवर्तन कराने की किसी की औकात नहीं : इमरान

सहारनपुर : पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि किसी की औकात नहीं है कि मुसलमानों का जबरन धर्म परिवर्तन कराए।

इमरान मसूद अहमद बाग में मुकेश चौधरी के आवास पर पत्रकार वार्ता में 'घर वापसी' व '2021 तक सभी को ¨हदू बनाने के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देश का संविधान सभी को अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देता है। कहा कि जबरन धर्मातरण कराया नहीं जा सकता है। इसलिए सरकार ऐसे खेल खेलना बंद करें। इमरान ने भाजपा व सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि धर्मातरण के मुद्दे को दोनों दल हवा दे रहे हैं तथा मुस्लिमों को आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़ने का काम किया जा रहा है। सपा सरकार के मंत्री का बयान सरकार की मंशा को साफ करता है, दंगे के बाद सरकार की एक तरफा कार्रवाई इस बात का इशारा है। उन्होंने कहा कि सरकार बंद कमरे में क्या बोलती है वह अलग बात है सच्चाई यह है कि उसके मंत्री वह बोलेंगे जो सरकार की मंशा है। उन्होंने राब्ता कमेटी के बारे में कहा कि या तो कमेटी सरकार की मंशा समझ नहीं पा रही है अथवा जानबूझकर अनजान बनी है। कांग्रेस के बिना धर्म निरपेक्षता की लड़ाई संभव नहीं है। वैसे भी अब बुरे दिनों की शुरुआत हो गई है। भाजपा का काला धन वापस लाने का वायदा हवा हुआ। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सही मायने में यह बिचौलियों व पूंजीपतियों की सरकार है, जिसे अंबानी व अडानी चला रहे है। उन्होंने गुरुद्वारा प्रकरण को आपसी सुलह सफाई से निबटाने की बात कहते हुए कहा कि सपा सरकार के मंत्री को पता ही नहीं है कि कितनी एफआइआर दर्ज हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम अमन चाहते है दंगे का दोषी कोई भी किसी भी वर्ग का हो कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी