जुआ व संट्टे के खिलाफ प्रदर्शन

सहारनपुर : जुआ व संट्टे के विरोध में सोमवार को शिवा सेना कार्यकर्ताओं ने हसनपुर पुलिस चौकी के समक्ष

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 03:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 03:10 AM (IST)
जुआ व संट्टे के खिलाफ प्रदर्शन

सहारनपुर : जुआ व संट्टे के विरोध में सोमवार को शिवा सेना कार्यकर्ताओं ने हसनपुर पुलिस चौकी के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा। दीवाली पर जुआ और संट्टे का धंधा खुलेआम चल रहा है। इसके विरोध में सोमवार को शिव सेना महानगर अध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह पुंडीर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने सदर बाजार थाने की हसनपुर पुलिस चौकी के सामने प्रदर्शन किया और इस समाजिक बुराई पर अंकुश लगाने की मांग की। इस बावत उन्होंने एसपी सिटी को एक संबोधित ज्ञापन भी चौकी प्रभारी को सौंपा है। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र चावल संगठन मंत्री, सुरेंद्र त्यागी वरिष्ठ उप प्रमुख, जनेश्वर सैनी, राजीव ठकराल, रतन सिंह गिरी, चौधरी पृथ्वी सिंह, प्रवीण त्यागी, योगेश कोरी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

कुकर्मी पति गया जेल

सहारनपुर : पत्नी से कुकर्म करने के आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पत्नी ने ही पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना मंडी थाना क्षेत्र की है। इंस्पेक्टर मंडी बीपी सोलंकी ने बताया कि कुतुबशेर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती की शादी वर्ष 2010 में पीर वाली गली निवासी शाहिद से हुई थी। महिला का आरोप था कि शादी के बाद से पति प्रताड़ित और मारपीट भी करता था। पत्नी का आरोप था कि पति ने कई बार उसके साथ कुकर्म किया और विरोध करने पर भूखा रखता था। रविवार रात पीड़िता ने मंडी थाने पहुंच कर आपबीती सुनाई। पीड़िता की तहरीर पर मंडी थाना पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर बीपी सोलंकी ने बताया कि पति राशिद को जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी