जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत

घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की हालत बिगड़ गई।परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।परिजनों ने बिना कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।गांव शिवनगर असालतपुर निवासी महेन्द्र कुमार के 19 वर्षीय बेटे सत्यम का कुछ दिन से घर में विवाद चला आ रहा था जिसके कारण वह परेशान था।रविवार की शाम किसी बात को लेकर उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।परिजन उसके मुंह से झाग देख घबरा गए और आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:53 PM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 10:53 PM (IST)
जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत
जहरीले पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत

स्वार : गांव शिवनगर असालतपुर निवासी महेन्द्र कुमार के 19 वर्षीय बेटे सत्यम का कुछ दिन से घर में विवाद चला आ रहा था, जिसके कारण वह परेशान था।रविवार की शाम किसी बात को लेकर उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसके मुंह से झाग देख घबरा गए और आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक की हालत नाजुक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सोमवार को परिजनों ने बिना कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने खनन के चार वाहन पकड़े

दढि़याल : चौकी पुलिस अमित कुमार, राजस्व टीम में लेखपाल राजकुमार शर्मा, धीरू गौतम तथा वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार दोपहर काशीपुर तथा बाजपुर मार्ग पर खनन, ओवरलोड को लेकर चेकिग अभियान चलाया तो उत्तराखंड की दिशा से चार खनन से भरे ओवरलोड वाहन आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कागज मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी उनकी जानकारी कर रहे हैं। झपट्टा मारकर विवाहिता के गले से खींचा मंगलसूत्र

मिलक : पिपला शिवनगर निवासी सुखनंदन अपनी पत्नी रेखा के साथ सोमवार को रठौंडा शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए आया था। मंदिर में जलाभिषेक करते समय किसी उचक्के ने उसके गले का मंगलसूत्र गायब कर दिया।उसने मंगलसूत्र गायब देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने महिला से हंगामा काटने की वजह पूछी। उसने पुलिस को बताया कि चोर ने उसके गले का मंगलसूत्र गायाब कर दिया है। पुलिस ने महिला को आश्वासन देकर वहां से टरका दिया। पुलिस के आश्वासन पर महिला अपने पति के साथ घर लौट गई।जासं मोमो खाने के विवाद में महिला घायल

मिलक : रठौंडा मेले में ठेले पर मोमो खाने को लेकर विवाद और मारपीट में महिला घायल हो गई। घटना रविवार रात 11 बजे बकैनिया भाट निवासी राजो देवी अपने पति नेमचंद के साथ मेले में छोले, टिक्की के ठेले पर बैठी थी। रात 11 बजे उनके ठेले के पास मोमो के ठेले लगाने वाले युवक से कुछ युवकों का विवाद हो गया। युवक देखने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद युवक लाठी-डंडे, लोहे की रॉड लेकर वापस लौटे और नेमचंद और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने महिला को सरकारी अस्पताल भिजवाया। उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घायल महिला के पति की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।जासं

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी