स्वार में दिनदहाड़े दंपती से 40 हजार लूटे

स्वार : दिनदहाड़े दो बदमाशों ने प्रथमा बैंक से निकल रहे दंपती को पीटकर 40 हजार रुपये की न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 10:45 PM (IST)
स्वार में दिनदहाड़े दंपती से 40 हजार लूटे
स्वार में दिनदहाड़े दंपती से 40 हजार लूटे

स्वार : दिनदहाड़े दो बदमाशों ने प्रथमा बैंक से निकल रहे दंपती को पीटकर 40 हजार रुपये की नगदी से भरा थैला लूट लिया। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीड़ित समेत एक बदमाश को हिरासत में लिया है। समाचार भेजे जाने तक पीड़ित पुलिस की हिरासत में है। पुलिस पीड़ित पर समझौते का दबाव बना रही है।

गांव नरपतनगर निवासी शरीफ अहमद अपनी पत्नी मिस्कीन एवं बेटी गुलनाज के साथ शनिवार को लगभग तीन बजे गांव स्थित प्रथमा बैंक की शाखा से खाते से नगदी निकालने गया था। जैसे ही दंपती एवं बेटी 40 हजार रुपये की नगदी निकाल कर बैंक से बाहर निकले, तब पहले से ही घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने शस्त्रों के बल पर पीटकर 40 हजार रुपये की नगदी से भरा थैला लूट लिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए।बदमाश शस्त्रों को लहराते हुए जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस मौके पर पहुंची। तब पुलिस पीड़ित शरीफ एवं घटना में शामिल जाकिर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई, जबकि दूसरा अभियुक्त शकील फरार हो गया। पुलिस पीड़ित को हिरासत में लेकर समझौते का दवाब बना रही है।चर्चा है कि पुलिस ने अभियुक्तों से सुविधा शुल्क लेकर मामले को रफा-दफा करने में लगी है।कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया की लूट की सूचना मिली थी, लेकिन लेनदेन का मामला निकलने पर दोनों को हिरासत में लिया और जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी