आतंकी हमले में शहीद हुए थे ये जवान

रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर 31 दिसंबर 2007 की रात आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के हवलदार अफजल अहमद निवासी मैन मार्केट निकट जामा मस्जिद हरिद्वार उत्तराखंड हवलदार रामजी सरन मिश्र निवासी ग्राम रिचरा फाटक रोड जनपद दात्या मध्यप्रदेश हवलदार ऋषिकेश रॉय निवासी ग्राम चांदी जिला गोरखपुर सिपाही देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम कटैया ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड सिपाही विकास कुमार ग्राम बहादुरपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड सिपाही आनंद कुमार गांव देहरा अमरोहा और मानवीर सिंह निवासी ग्राम धनौरा टीकरी बागपत शहीद हुए थे। इस हमले में सीआरपीएफ सेंटर के गेट नंबर एक पर हाइवे किनारे सो रहे रिक्शा चालक खंडिया गांव निवासी किशन लाल की भी जान गई थी। हमले के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के सिपाही प्रदीप कुमार इंद्रपाल निरंजन सिंह केंद्र सिंह और होमगार्ड अफजाल खां घायल हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 11:05 PM (IST)
आतंकी हमले में शहीद हुए थे ये जवान
आतंकी हमले में शहीद हुए थे ये जवान

सीआरपीएफ के हवलदार अफजल अहमद निवासी मेन मार्केट निकट जामा मस्जिद हरिद्वार उत्तराखंड

- हवलदार रामजी सरन मिश्र निवासी ग्राम रिचरा फाटक रोड जनपद दात्या मध्यप्रदेश

- हवलदार ऋषिकेश रॉय निवासी ग्राम चांदी जिला गोरखपुर

- सिपाही देवेंद्र कुमार निवासी ग्राम कटैया ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

- सिपाही विकास कुमार ग्राम बहादुरपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड

- सिपाही आनंद कुमार गांव देहरा, अमरोहा

- मानवीर सिंह निवासी ग्राम धनौरा टीकरी बागपत

- हमले के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के सिपाही प्रदीप कुमार, इंद्रपाल, निरंजन सिंह, केंद्र सिंह और होमगार्ड अफजाल खां घायल हुए थे।

chat bot
आपका साथी