एसडीएम ने खतौनियों को निरस्त कर वन विभाग में दर्ज कराने के दिए निर्देश

स्वार (रामपुर) वन विभाग की 182 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर 10 लोगो ने अपने नाम अभिलेखों में दर्ज करा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 11:55 PM (IST)
एसडीएम ने खतौनियों को निरस्त कर वन विभाग में दर्ज कराने के दिए निर्देश
एसडीएम ने खतौनियों को निरस्त कर वन विभाग में दर्ज कराने के दिए निर्देश

स्वार (रामपुर) : वन विभाग की 182 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर 10 लोगो ने अपने नाम अभिलेखों में दर्ज करा लिया। यह मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने लेखपाल को खतौनियों को निरस्त कर पूर्व की भांति वन विभाग में दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

राजस्व कर्मियों ने कुछ दिन पूर्व एसडीएम को सूचना दी थी कि तहसील क्षेत्र के गांव नसरतनगर के जंगल में कुछ लोगो ने जमीनों को अभिलेखों में दर्ज करा लिया है। एसडीएम ने लेखपाल को जांच कराकर कब्जा धारकों को चिहित कर न्यायालय में वाद दायर करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट में सरकारी वकील की ओर से चकबंदी पत्र 45 प्रथम प्रति के खाता संख्या 43 पर अंकित खातेदार जिला रामपुर के मुहल्ला शुतरखाना निवासी हसीन, सिकंदर अली, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अय्यूब, तबस्सूम, फरजंद अली उर्फ मुनन, मोहम्मद कासिम, रुखसाना बेगम, बच्छन, फरजंद अली के खिलाफ न्यायालय में कूटरचित जालसाजी एवं फर्जी रुप से नाम अंकित किये गए हैं। एसडीएम न्यायालय ने चार दिन पूर्व दिए गए आदेश में फर्जी तरीके से अभिलेखों में दर्ज किये गए इन लोगो के नामों को निरस्त करते हुए पूर्व की भांति वन विभाग में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अमल दरामद कराने के उपरांत एक प्रति न्यायालय को भिजवाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम यमुनाधार चौहान ने बताया की वन विभाग की भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर खतौनी में दर्ज करा लिए थे। न्यायालय ने अंकित नामों को निरस्त कर दिया है। पूर्व की भांति वन विभाग में दर्ज किये जाने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी