ट्रेन यात्रियों का सामान लूटने वाले से मिले अमेरिकन डालर

ट्रेन यात्रियों का सामान लूटने वाला पकड़ाञ्जद्धद्ग ह्मश्रढ्डढ्डद्गह्म 2द्धश्र ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल ह्लद्धद्ग द्यह्वद्दद्दड्डद्दद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ह्लह्मड्डद्बठ्ठ श्चड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य 2ड्डह्य ष्ड्डह्वद्दद्धह्लञ्जद्धद्ग ह्मश्रढ्डढ्डद्गह्म 2द्धश्र ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल ह्लद्धद्ग द्यह्वद्दद्दड्डद्दद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ह्लह्मड्डद्बठ्ठ श्चड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य 2ड्डह्य ष्ड्डह्वद्दद्धह्लञ्जद्धद्ग ह्मश्रढ्डढ्डद्गह्म 2द्धश्र ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल ह्लद्धद्ग द्यह्वद्दद्दड्डद्दद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ह्लह्मड्डद्बठ्ठ श्चड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य 2ड्डह्य ष्ड्डह्वद्दद्धह्लञ्जद्धद्ग ह्मश्रढ्डढ्डद्गह्म 2द्धश्र ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल ह्लद्धद्ग द्यह्वद्दद्दड्डद्दद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ह्लह्मड्डद्बठ्ठ श्चड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य 2ड्डह्य ष्ड्डह्वद्दद्धह्लञ्जद्धद्ग ह्मश्रढ्डढ्डद्गह्म 2द्धश्र ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल ह्लद्धद्ग द्यह्वद्दद्दड्डद्दद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ह्लह्मड्डद्बठ्ठ श्चड्डह्यह्यद्गठ्ठद्दद्गह्मह्य 2ड्डह्य ष्ड्डह्वद्दद्धह्ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:19 AM (IST)
ट्रेन यात्रियों का सामान लूटने वाले से मिले अमेरिकन डालर
ट्रेन यात्रियों का सामान लूटने वाले से मिले अमेरिकन डालर

रामपुर : जीआरपी ने ट्रेन यात्रियों का सामान लूटने के आरोपित को पकड़ा है। उसके पास से सात मोबाइल के अलावा डॉलर भी मिले हैं। जीआरपी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि रविवार शाम को ट्रेनों में चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म दो पर एक संदिग्ध युवक के होने की सूचना मिली। वहां पहुंचे तो टीम को देख वह भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वह ट्रेनों में यात्रियों का सामान लूटता है। आरोपित मुरादाबाद के थाना कटघर के गुलाबबाड़ी का दीपक सैनी है। उसने बताया कि जब ट्रेन धीमी होती है तो वह यात्रियों के मोबाइल छीनकर कूद जाता है। मुरादाबाद से बरेली के बीच पर्स चोरी की घटना को भी अंजाम देता है। उसके बाद पुलिस को सात मोबाइल, 25 अमेरिकन डॉलर और सात सौ रुपये मिले। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी