नवाब खानदान की कोठी खासबाग के खुले ताले

खासबाग पैलेस में नवाब खानदान की चल संपत्ति का सर्वे करने पहुंचे एडवोकेट कमिश्नर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 11:22 PM (IST)
नवाब खानदान की कोठी खासबाग के खुले ताले
नवाब खानदान की कोठी खासबाग के खुले ताले

जागरण संवाददाता, रामपुर: नवाब खानदान की संपत्ति के बंटवारे के लिए कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एडवोकट कमिश्नर मुजम्मिल हुसैन व सौरभ सक्सेना ने गुरुवार को चल संपत्ति का सर्वे किया। इसके साथ ही नवाबों की शानो-शौकत रहे देश के पहले एयरकंडीशन पैलेस खासबाग के ताले खुल गए।

सुबह 11 बजे कोठी खासबाग पहुंचे मुजम्मिल हुसैन व सौरभ सक्सेना ने शाम पांच बजे तक सर्वे किया। रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की संपत्ति के बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। 45 साल सकी लंबी मुकदमेबाजी के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर माह में फैसला सुनाया। जिला न्यायाधीश को बंटवारा प्रक्रिया दिसंबर 2020 तक पूर्ण करने के आदेश जारी किए। अचल संपत्ति का सर्वे एडवोकेट कमिश्नर अरुण प्रकाश सक्सेना कर रहे हैं, जबकि चल संपत्ति का सर्वे करने की जिम्मेदारी मुजम्मिल हुसैन व सौरभ सक्सेना के सुपुर्द है। चल संपत्ति के सर्वे के लिए दोनों एडवोकेट कमिश्नर खासबाग पैलेस पहुंचे, जहां पचपन एकड़ में बनी कोठी के कमरों के ताले खोलकर सामान की सूची बनाई गई, जिसमें कारें भी शामिल हैं। ढाई सौ कमरों वाले खासबाग पैलेस के कई कमरे दशकों बाद खोले गए। इसमें 5400 चल संपत्ति आइटम हैं, जिनका सर्वे किया जाना है। इस मौके पर पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, उनके बेटे पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, अधिवक्ता संदीप सक्सेना, सुयश गुप्ता और पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी