बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

बचों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:57 PM (IST)
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां

सांवददाता रामपुर : जनपदीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने समां बांध दिया। शहीद-ए-आजम स्पो‌र्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में चल रही जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ।

इस मौके पर मुख्यातिथि डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मॉडल प्राथमिक विद्यालय अजीतपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व मिलक निब्बी की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बिलासपुर के अशोकनगर की छात्राओं व चमरौआ ब्लाक के हरियाल के छात्रों द्वारा पीटी का शानदार प्रदर्शन किया गया।

मॉडल प्राथमिक विद्यालय सींगनखेड़ा की बालिकाओं ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के लिए खेल जरूरी हैं। खेलों से शारीरिक व्यायाम होता है। कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। बच्चों के शानदार प्रदर्शन को डीएम ने सराहा। साथ ही उनके शिक्षकों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी