आजम के खिलाफ बड़े फैसले लेने वाले तिवारी बने स्वार एसडीएम

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिले के तीन एसडीएम बदल दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:42 AM (IST)
आजम के खिलाफ बड़े फैसले लेने वाले तिवारी बने स्वार एसडीएम
आजम के खिलाफ बड़े फैसले लेने वाले तिवारी बने स्वार एसडीएम

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जिले के तीन एसडीएम बदल दिए हैं। सांसद आजम खां के खिलाफ कड़े और बड़े फैसले लेने वाले प्रेम प्रकाश तिवारी को स्वार का एसडीएम बनाया है।

मिलक की उप जिलाधिकारी ज्योति गौतम को हटाकर जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर बना दिया है। शाहबाद के एसडीएम मान सिंह पुंडीर को मिलक भेजा गया है, जबकि स्वार के एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता को शाहबाद का एसडीएम बनाया गया है। प्रेम प्रकाश तिवारी को स्वार का उप जिलाधिकारी बनाया है। श्री तिवारी उप जिलाधिकारी सदर भी रहे हैं। तब उन्होंने सांसद आजम खां के खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में कड़े और बड़े फैसले लिए। उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के लिए कब्जाई गई 26 किसानों की जमीन से कब्जा हटवाने के साथ ही उन्हें कब्जा भी दिलाया। यूनिवर्सिटी में चकरोड की जमीन से कब्जा हटवाने के साथ ही उसपर किए गए निर्माण को तुड़वाया। लेबर सेस जमा न करने पर यूनिवर्सिटी की इमरतों को कुर्क भी कराया। आजम खां के रिसोर्ट के पास बनी उनकी चारदीवारी पर भी बुल्डोजर चलवा दिया था। पिछले कुछ समय से वह अस्स्थ थे। अब उन्हे नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वार में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं। कोसी नदी किनारे लगे स्टोन क्रशर पर भी अवैध खनन कराने के आरोप लगते रहे हैं। अफसरों की छापेमारी के दौरान स्टोन क्रशरों पर गड़बड़ी भी मिली हैं। अब श्री तिवारी के यहां तैनात होने से अवैध खन पर पूरी तरह शिकंजा कसने की उम्मीद है। जिलाधिकारी ने तीन नायब तहसीलदार भी स्थानांतरित किए हैं। सरदुल सम्राट को बिलासपुर से स्वार, हर्ष कुमार को सदर तहसील से स्वार और अमर पाल को स्वार से बिलासपुर स्थानांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी